Bigg Boss 11: घरवालों ने जमकर चलाए 'इल्जामों के तीर', टूटा हिना और अर्शी के सब्र का बांध
टास्क के दौरान एक मौका ऐसा भी आया जब हिना खान के सब्र का बांध टूट गया और वह फूट फूटकर रोने लगी. बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब हिना खान शो के दौरान यूं भावुक हुई और रोने लगी. हालांकि टीम हितेन इस टास्क को जीतन में कामयाब रही है.
हिना और प्रियांक की इल्जाम सुनकर अर्शी के सब्र का बांध टूट गया. विकास और शिल्पा ने अर्शी को संभाला. अर्शी ने हिना और प्रियांक के बर्ताव पर सवाल उठाते हुए उनके आरोपों को बकवास करार दिया.
हितेन और अर्शी के तलाक का केस लड़ते हुए हिना ने शुरुआत से ही पर्सनल कमेंट करना शुरू कर दिया. प्रियांक ने भी हिना का साथ देते हुए अर्शी के कैरेक्टर पर सवाल उठाया.
बिग बॉस ने टास्क की शुरुआत से पहले ही घरवालों से कहा था कि ''जो भी टीम सबसे ज्यादा इल्जाम साबित करने में कामयाब होगी वह इस टास्क की विजेता बन जाएगी.'' 'बीबी अदालत' टास्क के लिए सपना चौधरी और बंदगी कालरा को जज की भूमिका दी गई थी.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क जारी है. इस टास्क के दौरान बिग बॉस के घर को अदालत में तब्दील कर दिया गया है. लग्जरी बजट टास्क के दौरान टीम हितेन और टीम अर्शी ने एक-दूसरे पर कीचड़ उछाला है.