डांसिंग सेंसेशन सपना चौधरी ने सलमान खान को लेकर कही बहुत बड़ी बात
वैसे सपना ने बिग बॉस के घर का अनुभव शेयर करते हुए बताया है कि ''वहां मोबाइल फोन के ना होने की वजह से बाहर की दुनिया के बारे में कुछ मालूम ही नहीं चलता है.''
इसके साथ ही सपना चौधरी ने बताया है कि ''बिग बॉस के घर में उनका मन नहीं लगता था, इसलिए जब वह घर से बेघर हुए तो उन्हें दुख नहीं हुआ.''
सलमान खान को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए सपना चौधरी ने कहा, ''सलमान बिग बॉस के घर में सभी की क्लास लेते थे, पर उन्होंने मुझे कभी कुछ नहीं कहा. वह दिल के बहुत नेक इंसान हैं.''
सपना चौधरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दिल के सारे राज खोले हैं. वेबसाइट न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में सपना चौधरी ने कहा है कि ''वह बिग बॉस के घर में सबकी बैंड बजाकर आई हैं.''
शादी से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए सपना चौधरी ने कहा है कि उन्हें अभी शादी की कोई जल्दी नहीं है. इसलिए सपना चौधरी अपनी मां के लाए हुए सभी रिश्तों को भी ठुकरा देती हैं.
हरियाणा की डांसिंग सेंसेशन सपना चौधरी को रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' के जरिए एक अलग पहचान मिली है. एक तरफ जहां सपना चौधरी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं, तो वहीं इसी बीच उन्होंने सलमान खान को लेकर बड़ी बात कही है.