बिग बॉस के बाद बंदगी कालरा की खुली किस्मत, मिला ये बड़ा ऑफर
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' की पहचान इसका हिस्सा बनने वाले कंटेस्टेंट की किस्मत खोलने के लिए है. इस शो के धमाकेदार सीजन 11 के खत्म होने पर कुछ ऐसा ही ट्रेंड देखने को मिल रहा है. बिग बॉस 11 को खत्म हुए 2 हफ्ते का वक्त भी नहीं बीता है कि इस शो के कंटेस्टेंट की किस्मत बदलनी शुरू हो गई.
हाल ही में हमने आपको बताया था कि सीजन 11 की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट अर्शी खान जल्द ही 'बाहुबली' प्रभास के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. अर्शी खान के बाद बंदगी कालरा के हाथ भी एक बड़ा ऑफर लगा है.
बिग बॉस के घर में एंट्री करने पर बंदगी कालरा ने कहा था कि वह कॉमनर्स की सेलिब्रिटी हैं.
बता दें कि बिग बॉस के घर में बंदगी कालरा ने कॉमनर के तौर पर एंट्री ली थी. शो की शुरुआत में ही पुनीश शर्मा के साथ नजदीकियों के चलते बंदगी काफी चर्चा में आ गई.
बंदगी कालरा ने कहा, ''हां, मैं एक फिल्म करने जा रही हूं, लेकिन मेरे रोल के बारे में अभी मैं कुछ नहीं बता सकती.''
एंटरटेनमेंट पोर्टल स्पॉट बॉय से बात करते हुए बंदगी कालरा ने बताया है कि उन्हें एक फिल्म ऑफर हुई है. हालांकि बंदगी कालरा ने इसके अलावा कोई और जानकारी नहीं दी.