Bigg Boss 11: शिल्पा शिंदे ने कंटेस्टेंट्स को लेकर किया बड़ा कदम उठाने का फैसला
शिल्पा शिंदे ने आगे कहा, ''यहां सब लोग मतलबी हैं. यहां रहते हुए मैं सच में पागल हो गई हूं बिग बॉस'. इन लोगों को ये सब एक्टिंग लगता है, पर मैं सच में ऐसी ही हूं.''
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में फिनाले वीक चल रहा है. ग्रेंड फिनाले से 5 दिन पहले बिग बॉस के घर में जबदस्त हंगामा देखने को मिला. बीते एपिसोड के दौरान ऐसे कई मौके आए जब कंटेस्टेंट एक-दूसरे पर निशाना साधते हुए हदें पार कर गएं.
शिल्पा शिंदे पर आरोप लगे कि वह किसी टास्क में हिस्सा नहीं लेती हैं. इसके साथ ही यह भी कह गया कि शिल्पा शिंदे सिर्फ खाना बनाकर लोगों की सहानभूति हासिल कर रही हैं और इसके लिए ही उन्हें दूसरों की तुलना में ज्यादा वोट मिलते हैं.
फिनाले वीक के पहले दिन ही बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को पत्रकारों के सवालों का सामना करने के लिए भेजा. सवालों की बौछार होते ही विकास गुप्ता और हिना खान ने जवाब देने की बजाए शिल्पा शिंदे को निशाने पर ले लिया.
कैमरा के सामने बात करते हुए शिल्पा शिंदे ने कहा, ''मैं कसम खाती हूं कि शो खत्म होने के बाद मैं किसी कंटेस्टेंट्स से मुलाकात नहीं करूंगी, किसी से भी नहीं. मुझे ना इनमें से किसी की शक्त भी नहीं देखनी है.''
अपने ऊपर लगे इन आरोपों को सुनकर शिल्पा शिंदे के सब्र का बांध टूट गया और वह फूट फूटकर रोने लगीं. प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद भी शिल्पा शिंदे घर में वापस आने के बाद भी इमोशनल हो गई.