Bigg Boss 11: शो में नया ट्विस्ट, इस कंटेस्टेंट की हुई वापसी
हालांकि मेकर्स ने अर्शी की एंट्री में भी ट्विस्ट रखा है. अर्शी खान को शो में अब कंटेस्टेंट के तौर पर वाइल्ड कार्ड एंट्री नहीं दी गई है, बल्कि बतौर गेस्ट उन्हें शो में बुलाया गया है.
वैसे अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि अर्शी खान बिग बॉस के घर में कितने दिन रहने वाली हैं. बता दें कि बिग बॉस के घर में अर्शी खान को दोबारा देखकर विकास गुप्ता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
अर्शी खान ने घरवालों से साफ कह दिया है कि टास्क के दौरान इतना हंगामा होना चाहिए कि जनता हिल जाए.
इस टास्क की शुरुआत होते ही घर में जबरदस्त हंगामा शुरू हो गया है. शो के बीच में शांत हो गई विकास और शिल्पा के बीच की जंग एक बार छिड़ गई है.
फिनाले वीक में घरवालों की दोस्ती का इंतिहान लेने के लिए अर्शी खान सभी कंटेस्टेंट्स को स्पेशल टास्क देंगी. प्रोमो में दिखाया गया है कि सभी कंटेस्टेंट्स को मतलबी होकर अपने लिए ही खेलना होगा.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के धमाकेदार सीजन 11 में हर दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. फिनाले वीक में बिग बॉस घरवालों के जमकर इंतिहान लेने वाले हैं. इसीलिए मेकर्स ने सीजन की सबसे ज्यादा एंटरटेन करने वाली कंटेस्टेंट अर्शी खान को घर में दोबारा बुलाने का फैसला किया है.