Bigg Boss 11: बाहर आते ही ढिंचैक पूजा ने घरवालों के बारे में किए बड़े खुलासे
पूजा ने बताया है कि वह हितेन तेजवानी को इस सीजन का विजेता बनते हुए देखना चाहती हैं.
मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 से यूट्यूब सेंसेशन ढिंचैक पूजा बाहर हो गई हैं. हाल ही में बिग बॉस के घर में इंटर करने वाली ढिंचैक पूजा को कम वोट मिलने के चलते घर से बाहर जाना पड़ा. घर से बाहर आने के बाद ढिंचैक ने घरवालों के बारे में कई बड़े खुलासे किए हैं.
हालांकि पूजा का कहना है कि शो के खत्म होने के बाद वह आकाश, पुनीश और बंदगी कालड़ा के टच में रहना पसंद करेंगी. साथ ही पूजा ने घर में ज्यादा वक्त नहीं रुक पाने पर दुख भी जाहिर किया है.
घरवालों के बारे में बात करते हुए पूजा ने कहा, ''विकास गुप्ता घर में सबसे डिप्लोमेटिक कंटेस्टेंट हैं. जबकि आकाश और प्रियांक खुद के जानबूझ कर फालतू हरकतें करते हैं.''
डीएनए इंडिया से बात करते हुए पूजा ने कहा, ''मेरे लिए घर के माहौल एडजस्ट करना मुश्किल हो रहा था. मैं सभी लोगों को पहले जान लेना चाहती थी. घर के अंदर का नकारात्मक माहौल से मैं परेशान हो गई थी.''