Bigg Boss 11, Day 8 : इन दो कंटेस्टेंट के बीच शुरू हुई इस सीजन की पहली लव स्टोरी
रविवार देर रात पुनिश और बंदिगी कालड़ा एक साथ बैठे थे. इसके बाद पुनिश ने कहा कि अगर तुम घर से बाहर चली जाती तो मेरा तो घर में रहना ही मुश्किल हो जाता.
इसके बाद 'बिग बॉस' के घर में पहली बार पड़ोसियों की एंट्री करवाई गई. बिग बॉस ने कहा ऐसा पहली बार हो रहा है कि एक-दूसरे को जानने वाले 4 लोग एक साथ घर में एंट्री करने जा रहे हैं. (All Picture taken from Voot.com Video)
घरवालों ने इस हफ्ते घर से बाहर भेजने के लिए विकास, हिना, सपना और शिवानी को नॉमिनेट किया. इन चारों ही कंटेस्टेंट्स को किसी भी सदस्य ने घर में रखने के लिए वोट नहीं दिया. लेकिन बिग बॉस ने एक बार फिर खेल बदलते हुए कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करने का राइट पड़ोसियों को दे दिया. पड़ोसियों ने बंदिगी को किया वादा नहीं पूरा करने के चलते ज्योति कुमारी को इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट किया.
शाम होते ही बिग बॉस ने ऐलान किया कि इस हफ्ते नॉमिनेशन की प्रक्रिया कुछ अलग होगी. गॉर्डन एरिया में सभी कंटेस्टेंट्स की तस्वीर का एक गमला रखा गया और उसके साथ ही सभी कंटेस्टेंट्स की तस्वीर के बने पौधे भी वहां रखे गए. वोट देने के लिए घर के सदस्यों को अपनी तस्वीर का पौधा कंटेस्टेंट की तस्वीर लगे गमले में लगाना था. साथ ही बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को बताया कि उन्हें वोट मांगने के लिए दूसरे सदस्यों से अपील करनी होगी.
दिन की शुरुआत से ही शिल्पा शिंदे ने विकास को तंग करना शुरू कर दिया. शिल्पा विकास की प्लेट से खाना उठाकर खा रही थी जिसे देखकर विकास गुस्सा हो गए. इसके बाद भी शिल्पा शिंदे ने विकास गुप्ता को उसके बेड के पास जाकर तंग करना जारी रखा. हालांकि, 8 वें दिन शो में अब तक दोस्त की तरह रहने वाले कंटेस्टेंट्स दुश्मन बनते हुए नज़र आए.
शिल्पा की हर हरकत में उनका साथ देने वाली अर्शी खान ने शिवानी दुर्गा से बात करते हुए कहा कि शिल्पा अब विकास को हद से ज्यादा तंग कर रही हैं. शो में अब तक साथ दिखाई दे रहे हिना खान और विकास गुप्ता भी एक-दूसरे से भिड़ते हुए दिखाई दिए. हिना खान ने अर्शी खान के माफी मांगने के बाद उनकी पुरानी सभी बातों को भूला दिया है और विकास गुप्ता इसी चीज को लेकर हिना से भिड़ गए.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' में शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की लड़ाई का सिलसिला 8 वें दिन भी जारी रहा. इसके साथ ही 8 वें दिन इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए टीवी की 'अक्षरा बहू' समेत 5 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया है. बिग बॉस ने अब तक दूसरे घर में रह रहे पड़ोसियों की एंट्री भी मुख्य घर में करवा दी है. इसके अलावा बंदिगी कालड़ा और पुनिश की नजदीकियों को देखकर लगता है कि इन दोनों की बीच सीजन की पहली लव स्टोरी की शुरुआत हो गई है.