Bigg Boss 11: शो में शामिल होने के लिए अर्शी खान पर लगे झूठ बोलने के आरोप
बता दें कि अर्शी खान इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट्स नहीं है जिनपर शो में आने के लिए झूठ बोलने का आरोप लगा है. इससे पहले घर से बाहर होने वाले जुबैर खान का भी दाऊद इब्राहिन की बहन हसीना पारकर का दामाद होने का दावा झूठा साबित हो चुका है. वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने आकाश ददलानी के भी ददलानी खानदान से जुड़े होने के दावों को झूठा बताया था.
गहना ने बताया है कि अर्शी खान के शाहिद अफरीदी को अपना ब्वॉयफ्रेंड बताने के दावे भी झूठे हैं. गहना ने अर्शी के शाहिद अफरीदी से मिलने के दावे का खारिज करते हुए कहा है, ''अर्शी अफरीदी से मिलना तो दूर आजतक कभी बात भी नहीं कर पाई है.''
गहना ने कहा, ''अर्शी खान की उम्र 32 साल हैं, लेकिन बिग बॉस में शामिल होते वक्त उसने अपनी उम्र 27 साल बताई है.'' साथ ही गहना ने बताया है कि अर्शी खान अपनी शैक्षणिक योग्यता को लेकर भी झूठे दावे कर रही है.
साउथ इंडियन फिल्मों की एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ का कहना है कि अर्शी खान ने बिग बॉस के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए झूठ बोले हैं. गहना ने कहा है, ''मैं भी अर्शी के शहर भोपाल की रहने वाली हूं और मैं आपको अर्शी के बारे में सब सच बताने जा रही हूं.''
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 की शुरुआत के कुछ दिनों में कंटेस्टेंट्स से जुड़े कई विवाद सामने आ चुके हैं. विवादित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी की गर्लफ्रेंड होने का दावा करने वाली अर्शी खान का नाम भी शामिल हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शो में शामिल होने के लिए अर्शी ने अपने बारे में कई झूठे दावे किए हैं.