'आवाम की फेवरेट' अर्शी खान ने शिल्पा शिंदे पर लगाए नए आरोप
हाल ही में ये खबरें भी सामने आई थीं कि अर्शी खान को सलमान खान के साथ काम करने के लिए भी किसी प्रोजेक्ट का ऑफर मिला है.
वैसे बिग बॉस खत्म होते ही अर्शी खान की किस्मत के सितारे चमक गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अर्शी खान जल्द ही मशहूर अभिनेता प्रभास के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं.
बता दें कि अर्शी खान की इस पार्टी में सीजन 11 के कंटेस्टेंट आकाश ददलानी, प्रियांक शर्मा, विकास गुप्ता, ज्योती कुमारी और महजबी पहुंची थीं. लेकिन हिना खान के पार्टी में नहीं पहुंचने की वजह अब तक सामने नहीं आ पाई है.
अर्शी खान का कहना है, ''शिल्पा शिंदे विजेता बनने के बाद शायद ज्यादा बिजी हो गई हैं. अगर वो मुझे सच में दोस्त मानती तो पार्टी में जरूर आती.''
बिग बॉस खत्म होने के अर्शी खान ने एक पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी में अर्शी ने सीजन 11 के सभी कंटेस्टेंट को बुलाया था. लेकिन हिना खान और शिल्पा शिंदे अर्शी की पार्टी में नहीं पहुंची.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 के खत्म होने के बाद भी कंटेस्टेंट्स के बीच छिड़ी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. बिग बॉस में शिल्पा शिंदे को अपनी मां कहने वाली अर्शी खान ने उन पर अब नए आरोप लगाए हैं.