Bigg Boss 11: बेनाफ्शा के निशाने पर आईं हिना खान, शिल्पा के लिए कह दी बड़ी बात
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 से बीते हफ्ते बेनाफ्शा को सबसे कम वोट मिलने के चलते घर से बाहर जाना पड़ा. बेनाफ्शा ने घर से बाहर आते ही कई सारे राज से पर्दा तो उठाया ही है, साथ ही उन्होंने घर में अपने दोस्तों को निशाने पर भी ले लिया है.
प्रियांक के साथ अपने रिश्ते पर बेनाफ्शा ने कहा, ''प्रियांक के साथ की गई सारी बातें मस्ती और मजाक के लिए थी. हां एक रात उसे सॉरी बोलने के लिए उसके पास गई थी. मैं रोने लगी, मैंने प्रियांक को गले लगाया और फिर वहीं सो गई.''
बेनाफ्शा ने कहा है, ''बिग बॉस के घर से बाहर आते ही मुझे बहुत ज्यादा नफरत का सामना करना पड़ रहा है. सिर्फ एक एपिसोड की वजह से लोग इतनी नफरत कर रहे हैं. पर वह नहीं जानते हैं कि मेरे साथ क्या हुआ था.''
बता दें कि बेनाफ्शा ने घर से बाहर आते ही अपने ब्वॉयफ्रेंड वरुण सूद के साथ हुई सभी गलतफहमियों को भी दूर कर लिया है. बेनाफ्शा ने हिना खान पर निशाने पर लेते हुए उन्हें चालाक कंटेस्टेंट बताया था.
बेनाफ्शा ने शिल्पा की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, ''मेरे घर से जाने के बाद आप ही परेशान हैं. मैं आपको नहीं समझ पाने के लिए माफी मांगना चाहती हूं.''
जो भी लोग ये बातें कर रहे हैं कि मैंने ये सब फुटेज के लिए किया, उन्हें बता देना चाहती हूं कि ''हम लोग बिग बॉस में आने से पहले से ही दोस्त हैं.'' ये मैसेज सभी नफरत करने वालों के लिए है.