Bigg Boss 11: हिना के कहने पर भड़क गईं सपना, पुनीश-बंदगी में भी हुआ झगड़ा
बता दें कि कल भी सपना चौधरी ने आकाश के भड़काने पर शिल्पा शिंदे से लड़ाई कर ली थी.
हिना खान ने सपना चौधरी से जाकर कहा कि पुनीश आपके शो के बारे में बुरी बात बोल रहा था. यह सुनते ही सपना चौधरी भड़क गईं और पुनीश को उसकी औकात दिखाने की बात कहने लगीं.
बंदगी कालरा, पुनीश शर्मा की इस तरह के बर्ताव को देखकर काफी दुखी हो गईं. उधर हिना खान ने सपना चौधरी को पुनीश के खिलाफ भड़काना जारी रखा.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' में आज को घर को अदालत में तब्दील कर दिया गया है. इस दौरान कंटेस्टेंट्स को घरवालों के 'इल्जामों के तीर' का सामना करना होगा. लेकिन इससे पहले हिना खान ने घर में ऐसी आग लगाई है कि कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर बवाल हो गया है.
इस दौरान बंदगी और पुनीश के बीच भी झगड़ा देखने को मिला. बंदगी ने पुनीश से कहा, ''तुम हिना खान की बातों में कैसे आ सकते हो.'' पुनीश ने कहा कि वह हर बात पर प्लान करके जवाब नहीं दे सकता है.