Bigg Boss 11: आकाश ददलानी ने खोला राज, कहा- इस वजह से हुआ घर से बेघर
आकाश ददलानी का सफर घर में बेहद ही शानदार रहा. उन्होंने पूरे सीजन के दौरान घर में अपनी मस्ती के फैंस को खूब एंटरटेन किया.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 के फिनाले में अभी दो दिन का वक्त बाकी है. लेकिन फिनाले से पहले ही सीजन 11 के कंटेस्टेंट रहे आकाश ददलानी ने अपने एविक्शन को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है.
इसके अलावा आकाश ददलानी का कहना है कि उन्होंने शो में जो कुछ भी हासिल किया, वह खुद के दम पर हासिल किया. बता दें कि आकाश ददलानी के घर से बेघर होने के बाद शिल्पा शिंदे फूट फूटकर रोने लगी थीं.
आकाश का कहना है, ''शो की शुरुआत से मैं और शिल्पा काफी अच्छे दोस्त थे, पर एक गलतफहमी के चलते हमारा रिश्ता खराब हो गया. शिल्पा हमेशा मुझे बच्चों के जैसे ट्रीट करती थी, मैं भी उन्हें अपनी मां जैसा मानता था.''
फिनाले वीक में घर से बेघर हुए आकाश ददलानी का मानना है कि शिल्पा शिंदे के साथ हुई उनकी लड़ाई की वह से उन्हें बेघर होना पड़ा. आकाश ददलानी ने कहा, ''शिल्पा के साथ हुआ झगड़ा फैंस को पसंद नहीं आया, इसलिए उन्होंने मुझे वोट नहीं किया.''