BB10: आने वाली फिल्म 'आ गया हीरो' के प्रमोशन के लिए बिग बॉस के सेट पर दिखे गोविंदा
सलमान खान के फैंस बहुत दिनों से अनके 'पार्टनर' गोविंदा को स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब होंगे. तो उनकी ये ख्वाहिश जल्द कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस में पूरी हो जाएगी.
बिग बॉ़स के सेट पर पहुंच कर गोविंदा ने शो के कंटेस्टेंट्स से भी बात की.
जी हां, एक्टर गोविंदा बिग बॉस के शो में अपनी आने वाली फिल्म 'आ गया हीरो' के प्रमोशन के लिए गए थे.
देखें तस्वीरें
देखें तस्वीरें
गोविंदा और सलमान खान आपस में एक अच्छी दोस्ती भी शेयर करते हैं. गोविंदा के साथ बिग बॉस के वीकेंड की शूटिंग करने के दौरान ससमान खान ने अपने साथ उनकी तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया था.
इतना ही नहीं दोनोें अपने फिल्म के गानों पर जम कर धमाल मचाया.
बता दें गोविंदा और कृष्णा पारिवारिक रिश्ता भी रखते हैं. कुछ दिनों पहले ऐसी अफवाहें उड़ी थीं कि गोविंदा और कृष्णा के रिस्तों में मनमुटाव चल रहा है. गोविंदा का कृष्णा के शो 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा' में न जा कर कपिल शर्मा के शो पर चले जाना इसकी वजह बताई जा रही थी. मगर इस दफा बिग बॉस के सेट पर दोनों का एक साथ थिरकना उन तमाम अफवाहों को खारिज करता है.
सभी ने मिल कर शो पर खूब मस्ती की.
इतना ही नहीं गोविंदा और सलमान खान के साथ कलर्स टीवी पर दिखाए जाने वाले कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा' के होस्ट कृष्णा और अभिषेक भी मौजूद थे