BB10: मोनालिसा के साथ पूल में डांस करते दिखे ओम स्वामी, यहां हैं तस्वीरें
मोनालिसा ने ओम स्वामी को डांस करना भी सिखाया. तस्वीरों में आप देख रहे होंगे की ओम स्वामी और मोनालिसा दोनों एक दूसरे के हाथ को थामे हुए हैं.
इसके बाद ओम स्वामी ने मोनालिसा के ऊपर बानी के छपाकों के साथ गुलाब की पंखुड़ियों को बरसाया.
आपको बता दें कि ओम स्वामी, मोनालिया को अपनी बेटी की तरह मानते हैं और खुद पुल में जाने के बजाए मोनालिसा को पुल के अंदर जाने के लिए उनका हौसला भी बढ़ा चुके हैं.
दिन बीतने के साथ बिग बॉस के घर की सिचुएशन और ज्यादा पेचीदा होती जा रही है. बहुत से घर के सदस्य अपने आप को घर के माहौल में नहीं ढाल पा रहे हैं. कुछ सदस्यों के लिए घर में बहुत सी परेशानियां हैं तो किसी के लिए मिला जुला असर. इन सदस्यों में एक सदस्य ऐसा है जो बिग बॉस के घर के हर मौके को भुना लेना चाहता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं ओम स्वामी की. ओम स्वामी पिछले हफ्ते से लोगों को काफी इंटरटेन कर रहे हैं.
कल के एपिसोड में ओम स्वामी, पिछले दिनों की इंटरटेन करने की कड़ी को जारी रखते हुए गार्डन एरिया में बने पूल में मोनालिसा के साथ डांस करते नजर आए. उस दौरान जब मोनालिसा, लोकेश के साथ पूल के अंदर आईं तब मोनालिसा को पुल में देखने के बाद स्वामी ओम भी पूल के अंदर घुस गए.