बिग बॉस 12: शो के प्रेमियर से पहले यहां देखें बिग बॉस का आलीशान घर
घर की तस्वीरे बिग बॉस के ट्विटर हैंडल से सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा की गई हैं. तस्वीरे को देखने के बाद साफ है कि इस बार का घर भी काफी आलीशान होने वाला है.
इस बार का सीजन पहले के सीजन से कहीं ज्यादा दिलचस्प होने वाला है. दरअसल, बिग बॉस के प्रीमियर एपिसोड की शुरुआत से पहले चार कंटेस्टेंट्स को आउट हाउस में रखा गया था.
आउट हाउस में पहुंचने के कुछ देर बाद ही इन कंटेस्टेंट्स ने आपस में झगड़ा करना शुरू कर दिया. इन कंटेस्टेंट्स के झगड़े को देखते हुए बिग बॉस ने कड़ा फैसला लिया है.
बिग बॉस ने कहा है कि इस सीजन में एक नया इतिहास बना है. बिग बॉस ने आगे बताया, ''सीजन की शुरुआत होने से पहले ही ये चारों लोग शो के कंटेस्टेंट बन गए हैं. इतना ही नहीं अभी एक और इतिहास बनेगा. ऐसा पहली बार होगा कि घर में पहले ही दिन दो कंटेस्टेंट बाहर हो जाएंगे. इसके साथ ही मेकर्स ने सबसे बड़ा एलान करते हुए बताया है कि अब सोमवार से शुक्रवार शो रात 10.30 बजे की बजाए रात 9 बजे ही टेलीकास्ट होगा.
टेलीविजन का सबसे कंट्रोवर्शियल और लोकप्रिय रियलिटी शो आज से शुरू होने वाला है. ऐसे में काफी दिनों से बेसब्र फैंस के लिए हम लाए हैं बिग बॉस 12 के घर का फर्स्ट लुक.