BB10: आधी रात ओम स्वामी ने कुछ ऐसा किया कि मचा हंगामा!
राहुल देव भी इसके बाद स्वामी को समझाते दिखे. राहुल ने कहा, 'अगर आप ज्ञानी हैं तो रोक सकते हैं.' इसके बाद स्वामी बोले, 'बुखार था तो दिमाग मेरे बस में नहीं था. मेरी तरफ से इनसब से माफ करने के लिए कहें. फिर भी माफी ना मिले तो जो भी सजा देना चाहें दे दें. कल मैंने सर्वनाश कर लिया है.'
बिग बॉस के घर में मनु पंजाबी और रोहन मेहरा के बीच हुई जोरदार झड़प और एक दूसरे पर इल्जाम लगाने की वजह से मोनालिसा बेहद निराश हो गईं. मोनालिसा ने बिग बॉस के कैमरे के सामने आ कर कहा, ‘मुझ से नहीं होगा… इम्पॉसिबल. मुझे निकाल दो.’
खाने के टेबल पर रोहन और मनु के बीच जमकर लड़ाई. इस दौरान मनु को ये लगता है कि प्रियंका जग्गा के अलावा उनके साथ कोई नहीं है पूरा घर रोहन के साथ है.
इसके बाद सेवकों को उठकर स्वामी जी के लिए खाना बनाना पड़ा. इसे लेकर इस घर में सेवकों और मालिकों में जमकर झगड़ा हुआ.
बिग बॉस में परसों रात देर रात 2.30 बजे उस समय हंगामा किया जब स्वामी जी ने खाने की मांग की.
(Photo: colors)
इसके बाद सुबह में स्वामी ने इस पर सफाई देते हुए गौरव और लोपामुद्रा से कहा- कल बुखार में मेरी बुद्धि भ्रष्ट हो गई थी. मैं हर चीज के लिए माफी चाहता हूं. मैंने अपराध किया है इसलिए माफी मांग रहा हूं. इंसान से गलती होती है इसलिए वो इंसान है.
(Photo: colors)
स्वामी ने कहा- कल जो कुछ भी हुआ उसमें उन्होंने मेरा इस्तेमाल कर लिया. मुझे भूख लगी थी. मैं दवा के बगैर भी सो सकता था.