BB10: लोकेश कुमारी ये तस्वीरें हो रही हैं इंटरनेट पर वायरल!
कलर्स के शो 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा' के होस्ट और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के साथ लोकेश कुमारी तस्वीरों के लिए पोज देती हुईं.
बिंदु दारा सिंह के साथ लोकेश कुमारी
कॉमेडी स्टार भारती सिंह से सात लोकेश की तस्वीर
हाल ही में लोकेश बिग बॉस के सेट पर गई थीं. जहां पर पहुंचे सितारों के साथ उन्होंने तस्वीरें भी क्लिक कराई. तस्वीर में कश्मीरा शाह के साथ लोकेश कुमारी.
बिग बॉस के घर में पहली बार लोकेश कुमारी की एंट्री बानी जे के साथ हुई थी.
लोकेश अपनी क्यूटनेस के लिए काफी मशहूर हुई थीं. उनके मशहूर होने का नतिजा ही था कि उन्हें वापस से बिग बॉस के शो पर बुलाया गया था.
बिग बॉस के शो पर आ कर लोकेश ने मनु और मनवीर की तारीफ भी की.
बता दें कि बिग बॉस के घर में रहने के दौरान लोकेश, मनु और मनवीर के काफी नजदीक थीं.
दिल्ली की इस चुलबुली लड़की को उनकी क्यूटनेस के लिए बिग बॉस के अदंर और बाहर दोनों ही जगह पर काफी पंसद की जाता है.
साल के पहले ही दिन लोकेश कुमारी इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया. लोकेश की ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
बिग बॉस के पिछले हफ्ते 'वीकेंड का वार' एपिसोड में आईं लोकेश कुमारी का अवतार, उनके पहले वाले अवतार से बेहद जुदा था. लेकिन रुकिए!
बिग बॉस का सीजन 10 न सिर्फ सेलिब्रिटीज के लिए था बल्कि इस बार आम लोगों ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. जिनमें मनु पंजाबी हों, मनवीर गुज्जर हों, स्वामी ओम हों या फिर लोकेश कुमारी! ये बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट्स इन दिनों लाइमलाइट की शान बने हुए हैं.
जो लुक हम आपको दिखाने जा रहे हैं. उसे देख कर आप विश्वास नहीं कर सकते कि लोकेश कुमारी ऐसी भी हो सकती हैं.
जब लोकेश बिग बॉस के घर आईं थी तो उनका एटिट्यूड सलमान खान को बेहद पसंद आया था. लोकेश ने हाल के दिनों में ही फोटोशूट कराया है. जिसमें वो पहले से काफी खूबसूरत लग रही हैं.