IN PICS: सुर्ख जोड़े में वायरल हो रही थीं दुल्हन सुमोना की तस्वीरें, अब दुल्हे के साथ खास अंदाज में आईं नजर
अक्सर ही सुमोना अपनी बॉट और बोल्ड तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. (Photo Credit: @sumonachakravarti Instagram)
इसके साथ ही आपको बता दें कि सुमोना अपनी हॉटनेस को लेकर भी फैंस को बीच काफी पॉपुलर हैं. (Photo Credit: @sumonachakravarti Instagram)
कॉमेडियन चंदन प्रभाकर ने ट्विटर पर सुमोना के साथ शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में सुमोना इसी लुक में दिखाई दे रही हैं. तस्वीर को ट्वीट करते हुए चंदन ने लिखा, जब दुल्हा दुल्हन राजी को क्या करेगा कपिल पाजी. (Photo Credit: @haanjichandan Twitter)
हालांकि आपको बता दें कि सुमोना का ये लुक रीयल लाइफ शादी के लिए नहीं बल्कि शूटिंग और स्क्रिप्ट की मांग थीं. (Photo Credit: @sumonachakravarti Instagram)
तस्वीरें शेयर करते हुए सुमोना ने लिखा, 'दुल्हन तैयार है.' इसे फैंस उनकी रीयल लाइफ से जोड़कर देख रहे हैं उन्हें दुल्हे का नाम को लेकर सवाल कर रहे हैं. बता दें कि शादी को लेकर कुछ ऐसी ही मिस्ट्री राखी सावंत ने भी अचानक तस्वीरें पोस्ट कर खड़ी कर दी थी. (Photo Credit: @sumonachakravarti Instagram)
शो में तो सुमोना को आपने कई बार शादी के सपने बुनते और कपिल शर्मा की गर्लफ्रेंड के किरदार में देखा ही होगा लेकिन अब सुमोना की ये तस्वीरें देखने के उनके फैंस में काफी हलचल हैं जो कि इन तस्वीरों के कमेंट बॉक्स में साफ जाहिर हो रही है. (Photo Credit: @sumonachakravarti Instagram)
'द कपिल शर्मा शो' का जाना माना चेहरा और मशहूर कॉमेडियन सुमोना चक्रवर्ती ने अचानक सोशल मीडिया पर दुल्हन के सुर्ख लिबास में सजी अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की हैं. जिन्हें देखने के बाद सभी को उनकी दुल्हे और शादी की बाकि तस्वीरें देखने का काफी बेसब्री से इंतजार हो रहा है. (Photo Credit: @sumonachakravarti Instagram)