Ex. ब्वॉयफ्रेंड को ट्रोल करने वालों को एक्ट्रेस अदिति राठौर ने कुछ यूं दिया जवाब...!
अदिति राठौर की इस पोस्ट के बाद से ही श्रीधन को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा था.
पिछले महीने स्टार प्लस के टीवी सीरियल ‘नामकरण’ में अवनी की किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अदिति राठौर का अपने ब्वॉयफ्रेंड श्रीधन सिंह से ब्रेकअप करने का ऐलान किया था. अदिति राठौर ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने ब्रेकअप की जानकारी दी थी.
अदिति को अपने फैंस की यह बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने अब इंस्टाग्राम पर श्रीधन के लिए एक नया पोस्ट शेयर किया है.
वैसे हाल ही में अदिति ने इंस्टाग्राम पर श्रीधन के साथ नई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को देखकर मालूम चलता है कि दोनों के बीच में सब कुछ एक बार फिर से ठीक हो गया है.
आपको बता दें कि पिछले काफी लंबे समय से अदिति और श्रीधन एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर अदिति और श्रीधन एक साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर करत रहते हैं.
इंस्टाग्राम पर श्रीधन की तस्वीर शेयर करते हुए अदिति ने लिखा है, ''मैंने श्रीधन के बारे में सभी बुरे कमेंट पढ़े हैं. पर मैं आपको यह बता देना चाहती हूं कि अगर वह नहीं होता तो मैं इस जगह पर काम नहीं कर रही होती.''