आरती छाबड़िया ने अपने मंगेतर विशारद बीडेसी के साथ की गुपचुप शादी, यहां देखिए तस्वीरें
विशारद टैक्स कंसल्टेंट हैं जिनका मुख्य बिजनेस मॉरिशस में हैं. जानकारी के अनुसार दोनों शादी करने के बाद मुंबई शिफ्ट करने वाले हैं. विशारद को बिजनेस से सिलसिले में काफी ट्रैवल करना पड़ता है. लेकिन उन्हें मुंबई में सेटल होने में कोई दिक्कत नहीं है.
इसके साथ ही आरती ने टीवनी रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 6' में भी हिस्सा लिया था. आरती आखिरी बार 'डर सबको लगता है' में छोटे परदे पर दिखाई दी थीं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो आरती छाबड़िया ने 'लज्जा', 'शूटआउट एट लोखंडावाला', 'पार्टनर' और 'मिलेंगे मिलेंगे' समेत कई फिल्मों में काम किया है.
बता दें कि आरती ने अक्षय कुमार द्वारा होस्ट 'खतरो के खिलाड़ी 4' जीतने के बाद सुपरस्टार के साछ फिल्म 'आवारा पागल दीवाना' भी की थी.
अब इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई तो इनके फैंस काफी हैरान हो गए, लेकिन अब सभी इस शादी को सेलिब्रेट कर रहे हैं और इस नए नवेले शादीशुदा कपल को बधाईयां भी दे रहे हैं. सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि आरती और विशाल एक दूसरे के साथ परफेक्ट लग रहे हैं.
आरती और विशारद ने 23 जून को शादी की है. पहले खबरे थीं वो जुलाई में शादी करेंगी लेकिन अचानक सोशल मीडिया पर शादी की खास तस्वीर शेयर करते हुए आरती ने अपने फैंस को हैरान कर दिया. बताया जा रहा है कि इस शादी में दोनों के परिवार वाले, रिश्तेदार और खास दोस्त ही शामिल हुए थे. हिंदू रीति रिवाजों से हुई इस शादी में टीवी कपल शीना बजाज और रोहित पुरोहित ने भी बतौर मेहमान शिरकत की थी.
अभिनेत्री आरती छाबड़िया ने अपने मंगेतर विशारद बीडेसी से शादी कर ली हैं. दोनों एक प्राइवेंट सेरेमनी में अपने फैंस और लाइमलाइट से दूर शादी के बंधन में बंधे हैं. आरती 'खतरो के खिलाड़ी 4' की विनर हैं. काफी समय से आरती और विशारद का रिलेरशन सुर्खियों में था. दोनों ने 11 मार्च को मॉरिशस में सगाई थी. ये सगाई भी दोनों ने गुपचुप तरीके से ही की थी.