#10yearchallenge: 10 साल पहले कुछ ऐसी दिखती थीं छोटे पर्दे की ये हसीनाएं, देखें तस्वीरें
'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका के किरदार फेमस हुई उर्वशी ढोलकिया 10 साल बाद भी पहले की ही तरह ही खूबसूरत हैं.
स्टार प्लस के टीवी शो 'इश्कबाज' से फेमस हुई सुरभि चंदा में 10 साल बाद आया बदलाव चौंका देता है.
टीवी शो 'शरारत' से घर घर में लोकप्रिय हुईं श्रुति सेठ की सादगी आज भी लोगों के दिलों को घायल कर देती है.
C.I.D, पटियाला हाउस नंबर 43, जोड़ी कमाल की, पॉपकॉर्न न्यूज़, मन में है विश्वास, बाल वीर और ये मेरी लाइफ है जैसे टीवी सीरियल ने नजर आ चुकीं शमा सिकंदर 10 साल बाद और भी हॉट हो गई हैं.
कबीर खान की पत्नी और टीवी होस्ट मिनी माथुर की खूबसूरती में 10 बाद भी कोई अंतर नहीं आया है.
अभिनेत्री इशिता दत्ता ने भी अपनी 10 साल पुरानी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में पहले के मुकाबले बहुत खूबसूरत लग रही है.
इन दिनों दुनिया भर में #10yearchallenge की धूम मची हुई है. इस चैलेंज का खुमार भारत में भी लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है. लोग अपनी दस साल पुरानी और आज की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इस चैलेंज में हमारे टीवी स्टार भी पीछे नहीं हैं. हिना खान 10 में पहले के मुकाबले आज और भी ज्यादा खूबसूरत हो गई हैं. आगे तस्वीरों में देखिए हमारे टीवी स्टार्स में 10 में कितना बदलाव आया है.
'रामायण' और 'चिड़िया घर' जैसे सीरियल में नजर आ चुकीं देबिना बनर्जी में 10 में आया बदलाव हैरान कर देने वाला है.
छोटे पर्दे की 'नागिन' यानि की अनिता हस्सनंदानी 10 साल बाद पहले के मुकाबले और भी खूबसूरत लगने लगी हैं.