Youtube Shorts Launch: Google ने गूगल फॉर इंडिया इवेंट (Google For India Event) के सातवें संस्करण में कई नई घोषणाएं कीं. इसी कड़ी में एक महत्वपूर्ण घोषणा भारत में Youtube Shorts की लॉन्चिंग है. कार्यक्रम में गूगल सर्च के वाइस प्रेजिडेंट पांडू नायक ने इसका ऐलान किया. अभी तक यह फीचर यू-ट्यूब पर ही दिखता था, लेकिन अब आप इसे अलग से यूज कर सकेंगे. इसकी अलग लॉन्चिंग से गूगल भारत के शॉर्ट वीडियो मार्केट में अपना दबदबा कायम करना चाहता है. आइए जानते हैं क्या है Youtube Shorts, किन कंपनियों से होगी इसकी टक्कर और कितना बड़ा है शॉर्ट वीडियो का मार्केट.  


Youtube Shorts को समझें


Youtube Shorts टिकटॉक जैसा शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है. यहां आप छोटे वीडियो शूट कर सकते हैं. यह वीडियो अलग-अलग कैटेगरी के होते हैं. Youtube Shorts ने अपने प्लेटफॉर्म पर वीडियो शूट करने की अवधि 60 सेकेंड तक रखी है. यानी आप 1 मिनट तक का वीडियो बना सकते हैं. अगर आप चाहें तो इससे छोटा वीडियो भी बना सकते हैं. आप रिकॉर्डिंग स्पीड को तेज या स्लो भी कर सकते हैं. इसमें वीडियो को क्रिएटिव बनाने के कई फीचर्स आपको मिलेंगे.


इनसे होगा मुकाबला


Youtube Shorts के लिए भारतीय बाजार में खुद को स्थापित करना इतना आसान नहीं रहेगा. उसे यहां पहले से मौजूद कई दूसरे ऐप से मुकाबला करना होगा. अभी भारत में MX TakaTak, ShareChat, Moj, Josh, Ropso, Snake, Chingari और Zili जैसे कई अन्य ऐप से टक्कर लेनी होगी. इन ऐप्स से अच्छे खासे यूजर्स जुड़े हुए हैं. इससे पहले टिकटॉक की शॉर्ट वीडियो ऐप में भारत में भी बादशाहत थी, लेकिन पिछले साल बैन के बाद अब उसकी मौजूदगी यहां नहीं है. इसके अलावा कंपनी को इंस्टाग्राम रील और फेसबुक वीडियो से भी चुनौती मिलेगी.


कितना बड़ा है भारत का शॉर्ट वीडियो बाजार


एक अध्ययन के अनुसार, भारत में 50 मिलियन से अधिक यूजर्स ने कम से कम एक शॉर्ट वीडियो इस तरह के ऐप पर अपलोड किया है. भारत में इसे शॉर्ट फॉर्म्स वीडियो (SFV) मार्केट भी कहा जाता है. Bain & Company के हालिया रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में 200 मिलियन से अधिक भारतीयों ने कम से कम एक बार शॉर्ट वीडियो जरूर देखा है. यही वजह है कि दूसरी बड़ी कंपनियां भी इसके जरिए लोगों से जुड़ना चाह रही है. हाल ही में फ्लिपकार्ट ने मोज ऐप के साथ टाइअप किया है. मोज ऐप के 160 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इस तरह के ऐप पर रोजाना के सक्रिय यूजर्स एक दिन में कम से कम 45 मिनट बिताते हैं. 2025 तक 650 मिलयन भारतीय लोगों के इस तरह शॉर्ट वीडियो ऐप से जुड़ने का अनुमान है. भारत में SFV मार्केट में यूजर्स के लिहाज से 3.5 गुना की बढ़ोतरी हुई है, जबकि इस तरह के ऐप पर टाइम बिताने के लिहाज से 12 गुना की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यही वजह है कि आज बड़ी बड़ी कंपनियों की नजर इस मार्केट में है. इसी को देखते हुए गूगल ने भी अपने शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म की अलग से लॉन्चिंग की है.


ये भी पढ़ें


Google For India : गूगल लाया कमाल का फीचर, अब सर्च रिजल्ट को पढ़ने की नहीं होगी जरूरत, गूगल बोल के बताएगा


अगर 10 हजार रुपये से कम का Smartphone खरीदना है तो आपके पास हैं ये बेहतर ऑप्शन्स