Xiaomi 14 Series: स्पेन के बार्सोलोना में टेक वर्ल्ड का सबसे बड़ा इवेंट चल रहा है. इस इवेंट का नाम मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस यानी MWC 2024 है. आम लोगों के लिए इस इवेंट की शुरुआत 26 फरवरी यानी आज से हो रही है, लेकिन शाओमी ने उससे पहले ही अपने कुछ प्रॉडक्ट्स को लॉन्च कर दिया है.


इस इवेंट में शाओमी ने Xiaomi 14 Series के साथ-साथ स्मार्टवॉच और टैबलेट को भी लॉन्च किया है. आइए हम आपको सभी प्रॉडक्ट्स के बारे में बताते हैं. दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस शुरू होने से एक दिन पहले Leica के साथ साझेदारी में Xiaomi 14 सीरीज लॉन्च की।


शाओमी की नई स्मार्टफोन सीरीज


कंपनी ने इस सीरीज में दो स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जिनमें Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra शामिल है. ग्लोबल मार्केट में इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत 999 यूरो और 1,499 यूरो है. शाओमी 14 को भारत में भी जल्द उपलब्ध कराया जाएगा और यहां इसकी कीमत करीब 75,000 रुपये के आस-पास हो सकती है. हालांकि, इस फोन के साथ कई ऑफर्स मिलने की उम्मीद है, जिससे इस फोन की कीमत कम हो सकती है.


शाओमी का नया टैबलेट


फोन के शाओमी ने इस इवेंट में एक नया पैड भी पेश किया, जिसका नाम Xiaomi Pad6S Pro है. इसकी कीमत 699 यूरो है. टैबलेट के मार्केट में दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी कंपनी शाओमी का मानना है कि यह टैबलेट कंज्यूमर के लिए एक वर्क पैड बन सकता है.


शाओमी के नए स्मार्टवॉच


फोन और टैबलेट के अलावा शाओमी ने इस इवेंट में कुछ नए वियरऐबल्स को भी लॉन्च किया है. इस लिस्ट में पहला नाम Xiaomi Smartband 8 Pro है, जिसकी कीमत 69 यूरो है. यह एक एडवांस हेल्थ एंड फिटनेस फीचर्स वाला स्मार्ट बैंड है. 


इस लिस्ट में दूसरा नाम Xiaomi WatchS3 का है, जिसकी कीमत 149 यूरो है. इसमें जेश्चर से चलने वाले फंक्शन्स दिए गए है.


इस लिस्ट में तीसरा नाम Xiaomi Watch 2 है, जिसकी कीमत 199 यूरो है. कंपनी का कहना है कि यह पिछले जेनरेशन वाले स्मार्टवॉच से हल्का होगा.


यह भी पढ़ें;


Nokia फोन बनाने वाली कंपनी HMD ने पेश किया Barbie-branded फ्लिप फोन, जानें इस स्टाइलिश फोन की डिटेल