HMD Barbie-branded; कई सालों तक नोकिया के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD ने अब अपने ब्रांड का फोन लॉन्च करना शुरू कर दिया है. HMD ग्लोबल ने अपने ब्रांड ह्यूमन मोबाइल डिवाइसेज (HMD) के तहत कई नए फोन पेश किए. कंपनी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस यानी MWC 2024 में अपने इन फोन को लॉन्च किया है. हालांकि, हम आपको बता दें कि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 का इवेंट स्पेन के बार्सोलोना में आयोजित किया जा रहा है. आम जनता के लिए इस इवेंट की शुरुआत 26 फरवरी से हो रही है, लेकिन उससे पहले ही एचएमडी ग्लोबल कुछ फोन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने एक नए बार्बी-ब्रांडेड फ्लिप फोन और नए 'रिपेयरबल' स्मार्टफोन का ऐलान किया है.


कैसा होगा बार्बी फ्लिप फोन?


बार्बी फ्लिप फोन सामान्य एंड्रॉइड फोन से अलग है, जो एक रेट्रो फीचर फोन जैसा दिखता है. हालांकि, अभी तक इस फोन के डिजाइन और ऑपरेटिंग सिस्टम की डिटेल सामने नहीं आई है. इस फोन का टीज़र दिखाया गया है, जिसे देखकर लगा फोन पिंक कलर का हो सकता है.


बार्बी फिल्म पिछले साल जुलाई में आई थी, लेकिन ऐसा लगता है कि एचएमडी ग्लोबल अभी भी बार्बी की दुनिया में चल रही है. बार्बी फिल्म ने अरबों डॉलर कमाए थे और ऐसा लगता है कि एचएमडी ग्लोबल एक साल बाद बार्बी प्लान को कामयाब करने की कोशिश कर रही है. इस फोन के बारे में एमएमडी ग्लोबल ने दावा किया है कि यह फोन काफी स्टाइलिश होगा, इससे यूज़र्स को पुराने जमाने की याद आएगी और स्मार्टफोन की लत छूटने में भी मदद मिलेगी.


HMD Fusion को भी किया गया पेश


बार्बी फ्लिप फोन के साथ, एचएमडी ने एचएमडी फ्यूजन (HMD Fusion) के बारे में भी जानकारी दी है. कंपनी ने जानकारी दी है कि इस फोन को जुलाई 2024 में लॉन्च किया जाएगा और इसमें हार्डवेयर को कस्टमाइज़ करने वाले फीचर्स होंगे. यूज़र्स अपनी जरूरतों के हिसाब से फोन की शेल को स्विच आउट कर सकेंगे, फिर चाहे वो स्टैंडर्ड कवर हो, कार्ड स्लॉट हो या फिर कैमरा कंट्रोल के साथ कवर हो. एचएमडी ग्लोबल ने यूज़र्स को डिज़ाइन फाइल्स और सॉफ्टवेयर इंटीग्रेशन को समझाने के लिए एक टूलकिट भी पेश किया है.


यह भी पढ़ें: Elon Musk ने किया Xmail का ऐलान, Google के Gmail से होगी तगड़ी टक्कर