इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के लिए जल्द ही तीन मजेदार फीचर्स लेकर आने वाला है. इनमें Multi Device Support फीचर, Disappearing Mode फीचर, View Once फीचर ऐप शामिल है. आइए जानते हैं इन तीनों फीचर्स के आने के बाद यूजर्स की चैटिंग में क्या बदलाव आएंगे. आपको बताते हैं ये फीचर्स कैसे काम करेंगे.

Multi Device Support फीचरWhatsApp के मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर को कंपनी जल्द ही लॉन्च कर सकती है. इस फीचर से पहले यूजर्स सिर्फ एक ही डिवाइस में एक व्हाट्सऐप अकाउंट एक्टिवेट रख सकते थे. अगर अभी की बात करें तो व्हाट्सऐप अकाउंट एक डिवाइस में लॉग-इन रह सकता है और इसके बावजूद अगर आप अन्य डिवाइस में व्हाट्सऐप अकाउंट लॉग-इन करते हैं, तो पहली वाली डिवाइस में व्हाट्सऐप अकाउंट ऑटोमैटिक लॉग-आउट हो जाता है. इस नए फीचर के आने के बाद यूजर्स की ये परेशानी दूर हो जाएगी.  

Disappearing Mode फीचरWhatsApp जल्द डिसअपियरिंग मोड फीचर भी रोलआउट कर सकता है. डिसअपियरिंग मोड फीचर को यूजर्स पर्सनल चैट के लिए इनेबल कर सकेंगे. इस फीचर में चैट के मैसेज एक हफ्ते में अपने आप डिलीट हो जाएंगे. ये फीचर अकाउंट के सभी चैट और ग्रुप्स के लिए डिफॉल्ट रूप से डिसअपियर होने वाले मैसेज का फीचर ऑन हो जाएगा, जिससे सभी चैट एक हफ्ते में ऑटोमैटिक डिसअपियर हो जाएंगे.

View Once फीचरइन दोनों फीचर्स के अलावा WhatsApp यूजर्स के लिए View Once फीचर भी लेकर आने वाला है. इस फीचर के जरिए मैसेज सीन होने के बाद गायब हो जाएगा.  इस फीचर के बाद मैसेज रिसिवर मैसेज और मीडिया फाइल को सिर्फ एक बार देख सकेंगे. जब यूजर एक बार जब मैसेज को देख लेंगे उसके बाद ये अपने आप गायब हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें

WhatsApp Status को इन तरीकों से कर सकते हैं डाउनलोड, जानिए ट्रिक्स

WhatsApp पर आई फर्जी खबरों को पहचानें, ये हैं सबसे आसान तरीके