WhatsApp यूजर्स को जल्द ही गुड न्यूज मिल सकती है. दरअसल यूजर्स को जिस Multi Device Feature का लंबे समय से इंतजार था वह अब जल्द ही रोल आउट किया जाएगा. ये उन लोगों के लिए काफी यूजफुल होगा जो एक से ज्यादा डिवाइस में अपना अकाउंट चलाना चाहते हैं. माना जा रहा है कि इस फीचर के जरिए यूजर्स चार डिवाइस में एक अकाउंट चला सकेंगे.
जल्द सभी के लिए होगा रोलआउटWhatsApp की अपडेट्स पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म Wabetainfo ने ट्विटर पर यूजर्स बताया है कि व्हाट्सेप जल्द ही इस फीचर का पब्लिक बीटा वर्जन पेश करने जा रहा है. अभी सिर्फ लिमिटेड यूजर्स के लिए ही इसे पेश किया जाएगा. लेकिन जल्द ही इसका इस्तेमाल सभी व्हाट्सऐप यूजर्स कर सकेंगे. वेबइन्फो के मुताबिक मल्टी-डिवाइस बीटा फोन पर बिना इंटरनेट कनेक्शन के WhatsApp Web क इस्तेमाल हो सकेगा.
बिना इंटरनेट के होगा कामWABetaInfo की रिपोर्ट में साफ किया गया है कि फीचर मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर को यूज करने के लिए यूजर्स को ऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा. इसके अलावा खास बात ये है कि लिंक किए गए एडिश्नल डिवाइस, मेन डिवाइस पर एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी चल जाएंगे, मतलब एक बार दूसरे डिवाइस से कनेक्ट करने के बाद आप चाहें तो मेन डिवाइस से ऑफलाइन हो सकते है. ऑफलाइन होने के बाद भी एडिश्नल डिवाइसेज में व्हाट्सऐप चलता रहेगा. हालांकि कंपनी ने इसका खुलासा नहीं किया है कि ये फीचर कब तक रोलआउट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
WhatsApp Payment Process: व्हाट्सऐप पर नहीं भेजने आते पैसे तो यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस