WhatsApp Update : इंस्टाग्राम (Instagram) को खरीदने के बाद से ही मेटा (Meta) ने इसे औऱ अपने मेन प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) के यूजर्स को आपस में कनेक्ट करने के लिए कई फीचर्स लॉन्च किए थे. इंस्टाग्राम कंटेंट फेसबुक पर शेयर हो सके और फेसबुक का कंटेंट इंस्टाग्राम पर इसके लिए कंपनी लगातार काम करती रहती है, लेकिन कंपनी ने अब दो कदम और बढ़ाते हुए अपने तीसरे और सबसे पॉपुलर प्रोडक्ट व्हाट्सऐप (WhatsApp) को भी फेसबुक के रंग में रंगने की तैयारी कर ली है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ऐसे फीचर पर काम कर रही है जो हूबहू फेसबुक जैसा ही है. चलिए आपको बताते हैं कि क्या है वह फीचर.

Continues below advertisement

ये है नया फीचर

रिपोर्ट की मानें तो मेटा के स्वामित्व वाली यह कंपनी अब व्हाट्सऐप पर भी प्रोफाइल (Profile) में कवर फोटो (Cover Photo) लगाने का ऑप्शन देगी. इस फीचर पर तेजी से काम चल रहा है और एक टीम इसकी टेस्टिंग कर रही है. फेसबुक में भी आप अपनी प्रोफाइल फोटो के साथ ही कवर फोटो भी लगा सकते हैं. अभी व्हाट्सऐप पर सिर्फ प्रोफाइल फोटो लगाने का ही विकल्प मिलता है.

Continues below advertisement

पहले किसे मिलेगी सुविधा

रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को पहले व्हाट्सऐप बिजनेस अकाउंट (WhatsApp Business Account) के लिए जारी किया जाएगा. इन लोगों को बिजनेस सेटिंग में एक अतिरिक्त कैमरा बटन मिल सकता है. इसके जरिए ही यूजर्स प्रोफाइल फोटो लगा पाएंगे. हालांकि कहा जा रहा है कि बिजनेस अकाउंट के लिए जारी करने के कुछ दिन बाद ही इसे सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें

WhatsApp Secret Feature: व्हाट्सऐप पर इस तरह परमानेंटली छिपा सकते हैं चैट, किसी को नहीं लगेगी इसकी भनक

Instagram Tips: एक साथ कई इंस्टाग्राम पोस्ट को कैसे डिलीट या आर्काइव करें