Instagram Post Archive: इंस्टाग्राम ने यूजर्स को पोस्ट, कमेंट और अन्य प्लेटफॉर्म एक्टिविटी को आसानी से डिलीट करने में मदद करने के लिए नए फीचर पेश किए हैं. सेफर डे इनिशिएटिव के पार्ट के रूप में फीचर्स को शुरू किया गया है. आप इन फीचर्स को 'Your Activity' सेक्शन में एक्सेस कर सकते हैं. इंस्टाग्राम यूजर्स अब पोस्ट, स्टोरीज, IGTV और रील जैसे कंटेंट को बल्क में डिलीट या आर्काइव कर सकते हैं.

Continues below advertisement

वे ऐसा अपने कमेंट्स, लाइक्स, स्टोरी के स्टिकर रिएक्शन आदि के साथ भी कर सकते हैं, जो प्लेटफॉर्म पर एक ही जगह पर किए गए हैं. एक साथ कई इंस्टाग्राम पोस्ट को डिलीट या आर्काइव करने का तरीका जानने के लिए, आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

How To Delete Or Archive Multiple Instagram Posts

Continues below advertisement

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन आईफोन में इंस्टाग्राम ओपन करें.
  • पेज पर नीचे राइट कॉर्नर में स्टेट्स आइकन पर टैप करके अपनी प्रोफाइल पर जाएं.
  • अब टॉप पर राइट कॉर्नर में आ रहीं 3 लाइन पर टैप करें.
  • अब मेन्यू में Your Activity पर टैप करें.
  • अब दूसरे ऑप्शन फोटोज और वीडियोज पर टैप करें.
  • अब पोस्ट पर टैप करें.
  • आप यहां अपनी सभी पोस्ट देख पाएंगे. आप सॉर्ट और फिल्टर ऑप्शन के माध्यम से अपनी सुविधा के अनुसार पोस्ट को सॉर्ट कर सकते हैं.
  • अब टॉप राइट कॉर्नर पर आ रहे सिलेक्ट ऑप्शन पर टैप करें.
  • अब उस पोस्ट पर टैप करें जिसे आप डिलीट या आर्काइव करना चाहते हैं.
  • पोस्ट सिलेक्ट करने के बाद अब डिलीट या आर्काइव पर टैप कर दें.

साइलेंट मैसेज और म्यूट फीचर में क्या अंतर है?

  • दोनों की दो अलग-अलग विशेषताएं हैं. 'म्यूट' फीचर रिसीवर के लिए है, जबकि साइलेंट मैसेज भेजने वाले के लिए है.
  • सीधे शब्दों में कहें, तो आमतौर पर ग्रुप चैट या पर्सनल चैट को म्यूट कर दिया जाता है, जब वे किसी ग्रुप चैट से या आने वाले मैसेज से परेशान नहीं होना चाहते हैं.
  • दूसरे फीचर सेंडर को मैसेज को म्यूट करने की अनुमति देते है जिसका अर्थ है कि मैसेज रिसीवर को दिया जाएगा लेकिन प्राप्त होने पर यह कोई नोटिफिकेशन साउंड नहीं होगी.

यह भी पढ़ें: jio Airtel और Vi के ये हैं सस्ते वाले प्लान, जानिए कौनसा है आपके लिए बेस्ट

यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: अपने पुराने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को बेचने से पहले करने के लिए 5 चीज