WhatsApp: व्हाट्सऐप आय दिन अपने ऐप में नए फीचर्स को पेश करता रहता है, ताकि वो अपने यूज़र्स को अपने इस लोकप्रिय ऐप के प्रति हमेशा आकर्षित बनाए रखे. दुनियाभर में व्हाट्सऐप के इतने ज्यादा लोकप्रिय होने का एक मुख्य कारण यूज़र्स को मिलने वाले कई प्राइवेसी फीचर्स हैं.


व्हाट्सऐप अपने यूज़र्स की प्राइवेसी का काफी ख्याल रखता है और इसे लगातार मजबूत और बेहतर करने के लिए नए फीचर्स को पेश करता रहता है. व्हाट्सऐप ने यूज़र्स की प्राइवेसी को बेहतर करने के लिए एक और नए फीचर को ऐप में शामिल करने का प्लान बनाया है, जिसके जरिए यूज़र्स के प्रोफाइल पिक्चर्स की स्क्रीनशॉट को ब्लॉक किया जाएगा. 


व्हाट्सऐप का नया फीचर


इसका मतलब है कि कोई भी यूज़र्स आपके व्हाट्सऐप डीपी का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा. व्हाट्सऐप ने इस फीचर का बीटा वर्ज़न पिछले महीने ही रिलीज किया था, लेकिन अब कंपनी ने इस नए फीचर को धीरे-धीरे आम यूज़र्स के लिए भी रोल आउट करना शुरू कर दिया है.


WabetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार फरवरी के महीने से व्हाट्सऐप इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, लेकिन अब कंपनी ने इसे सभी यूज़र्स के फोन में अपडेट करना शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि यह एक सर्वर-साइट अपडेट हैं, और इसे धीरे-धीरे दुनियाभर के यूज़र्स के लिए जारी किया जा रहा है.


स्क्रीनशॉट को किया गया ब्लॉक


व्हाट्सऐप के इस नए अपडेट की वजह से यूज़र्स के प्रोफाइल पिक्चर का कोई भी स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा. अब यूज़र्स अगर किसी फ्रेंड के प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट लेंगे तो उनके फोन में एक ब्लैक स्क्रीन वाला स्क्रीनशॉट सेव हो जाएगा. इस फीचर की टेस्टिंग के दौरान एक यूज़र ने जब प्रोफाइल पिक्चर की स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश की तो उन्हें एक वॉर्निंग दिखी, जिसमें लिखा था कि, ऐप रिस्ट्रिक्शन्स की वजह से आप स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते हैं. यह फीचर डीफॉल्ट रूप से एक्टिवेट होगा और इसे बंद करने का कोई तरीका नहीं है. हालांकि, इस फीचर के स्टेबल वर्ज़न में कोई वॉर्निंग नहीं दिखाई दी बल्कि स्क्रीनशॉट लेने पर एक ब्लैक इमेज फोन में सेव हो जाती है.


आपको बता दें कि पहले व्हाट्सऐप यूज़र्स को उनके कॉन्टैक्ट में मौजूद यूज़र्स के प्रोफाइल पिक्चर को सेव करने की अनुमति देता था, जो कि प्राइवेसी का एक गंभीर उल्लंघन था. मेटा की स्वामित्व वाले इस प्लेटफॉर्म ने विचार किया और प्रोफाइल पिक्चर को सेव करने वाला ऑप्शन देना बंद कर दिया, लेकिन फिर भी यूज़र्स प्रोफाइल पिक्चर्स की स्क्रीनशॉट ले सकते हैं, जिसकी वजह से व्हाट्सऐप का यह प्राइवेसी प्लान फेल हो रहा था. अब व्हाट्सऐप का यह उद्देश्य सफल हो जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Lok Sabha Elections 2024: इलेक्शन के किसी सवाल का जवाब नहीं देगी गूगल की Gemini AI