ChatGPT : चैटजीपीटी को बनाने वाले कंपनी OpenAI ने एक नए बग बाउंटी प्रोग्राम की घोषणा की है। इस प्रोग्राम के तहत, अगर कोई ChatGPT में बहुत बड़ा बग ढूंढता है तो उसे कंपनी $20,000 या 16 लाख रुपये तक का भुगतान करेगी। बग बाउंटी प्रोग्राम में न्यूनतम $200 या 16418 रुपये तक की धनराशि दी ही जायेगी। इस हिसाब से आप जितने अधिक खतरनाक बग का पता लगाएंगे, आपको उतने ही अधिक पैसे मिलेंगे। यह कोडर्स और एथिकल हैकर्स के लिए अपने कौशल को दिखाकर बड़ी अमाउंट अपने नाम करने का बढ़िया ऑप्शन है। आइए जानते हैं कि बग होता क्या है? 


वेबसाइट में बग का क्या मतलब है?


किसी वेबसाइट या ऐप में एक बग सॉफ्टवेयर कोड में एक गलती या त्रुटि होती है, जो कोडिंग एरर की वजह से होती है। बग की वजह से कई बार वेबसाइट या एप ठीक से काम नहीं करती हैं। इतना ही नहीं, बग की वजह से हैकर्स वेबसाइट को हैक भी कर सकते हैं। यही वजह है कि बग को फिक्स करना बेहद जरूरी है। कई कोडर्स और एथिकल हैकर्स वेबसाइट या एप में बग का पता लगाकर कंपनी को सूचित करते हैं, और इसके बदले में कंपनी कोडर्स और एथिकल हैकर्स को पैसे देती है। बस ऐसा ही, कुछ OpenAI करने जा रही है। अगर ChatGPT में बग का पता चलता है तो कंपनी उसे तुरंत फिक्स करेगी और आगे आने वाले बड़े खतरों से बच जाएगी। 


क्या ऐसा प्रोग्राम पहली बार हो रहा है?


नहीं, टेक इंडस्ट्री में इस तरह के बग बाउंटी प्रोग्राम की घोषणा करना सामान्य है, क्योंकि कई कंपनियां प्रोग्रामर और एथिकल हैकर्स को अपने सॉफ्टवेयर सिस्टम में बग की रिपोर्ट करने और प्रोत्साहित करने के लिए बग बाउंटी प्रोग्राम पेश करती रहती हैं। फेसबुक, वॉट्सएप और अन्य एप्लिकेशन में बग ढूंढकर लोगों को करोड़ों मिलने की अनगिनत कहानियां हैं। आखिरकार कंपनियां ऐसी ही तो अपने प्लेटफार्म को बड़ी हैकिंग होने से बचाती हैं।  OpenAI को उम्मीद है कि बग बाउंटी प्रोग्राम उसके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम की सिक्योरिटी और विश्वसनीयता को बेहतर बनाने में मदद करेगा। 


यह भी पढ़ें - OnePlus Nord CE 3 Lite के बारे में वो 5 बातें, जो इसे खरीदने से पहले आपको जरूर पता होनी चाहिए