नई दिल्ली: कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में तेजी से फैलता जा रहा है. ऐसे में सभी देशों ने लॉकडाउन का एलान कर दिया है. इसी को देखते हुए सभी अपने अपने घरों में बंद हैं. लेकिन यहां यूजर्स को स्कैम कर शिकार बनाने वाले काफी एक्टिव हो गए हैं जिसमें बैंक और दूसरे मैसेज प्लेटफॉर्म के जरिए मैसेज भेजकर लोगों को चुना लगाने का काम चल रहा है. इस बीच अब व्हॉट्सएप स्कैम भी सामने आ रहा है जहां लोगों के अकाउंट में मैसेज भेजकर उनके पर्सनल डेटा पर हाथ मारा जा रहा है.


सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हॉट्सएप पर एक मैसेज आज कल खूब वायरल हो रहा है जिसमें लोगों को मुफ्त बियर देने की बात कही जा रही है. इस मैसेज को लोगों के अकाउंट तक पहुंचा कर ये कहा जा रहा है कि सर्वे भरने पर यूजर्स को हेनेकेन कंपनी की तरफ से 4 बियर के कैंस दिए जाएंगे और वो भी मुफ्त में.


धोखा देने वाले लोगों ने स्कैम के मैसेज को इस तरह से बनाया है जिससे वो ओरिजिनल लगे. ऐसे में मैसेज के अंदर आपको एक सर्वे को पूरा करने को कहा जाएगा जहां आपको अपनी निजी जानकारी देनी होगी. जैसे ही आप कंपनी को अपनी निजी जानकारी देकर सर्वे को सब्मिट करेंगे ठीक कुछ समय बाद ही आपके पर्सनल डेटा पर अटैक शुरू हो जाएगा और आपके पता चलने से पहले ही हैकर्स आपका पूरा डेटा साफ कर देंगे.


बता दें कि हेनेकेन की तरफ से पहले ही ये पुष्टि की जा चुकी है कि कंपनी इस तरह का कोई सर्वे नहीं करवा रही है और ये पूरी तरह से फेक है. जानकारी के लिए बता दें कि इन अटैक्स को फिशिंग भी कहा जाता है जहां स्कैम करने वाले लोग आपको एक मैसेज के तहत अपनी जाल में फंसाते हैं, कंपनी ने अपने जवाब में कहा, 'हां, यह एक स्कैम है. प्लीज इसके साथ दिए गए लिंक पर क्लिक ना करें और इसे हमारी जानकारी में लाने के लिए धन्यवाद.'


कैस बचें ऐसे स्कैम से


ऐसे धोखाधड़ी से बचने के लिए सबसे पहले किसी भी फॉरवर्ड लिंक पर क्लिक न करें. पहले उसकी जांच पड़ताल करें, उसे अच्छे तरीके से पढ़ें और पता करें कि वो कंपनी का ऑफिशियल लिंक है या नहीं. ऐसा करने के लिए आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं. अगर आपने लिंक गलती से खोल भी दिया तो किसी भी हालत में अपनी निजी जानकारी न दें और न ही भरें. ऐसे मैसेज और धोखा देना वाले लोगों से बचे और सुरक्षित रहें.