WhatsApp Channels Feature: वॉट्सऐप पर एक के बाद एक लगातार नए फीचर्स देखने को मिलते रहते हैं. अब कंपनी अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए WhatsApp Channels के लिए कई फीचर्स लेकर आ रही है. पिछले साल लॉन्चिंग के बाद से वॉट्सऐप चैनल्स पर कई फीचर्स रोलआउट किए जा चुके हैं. इनमें वेरिफिकेशन बेज से लेकर रिडिजाइन्ड रेकोमेंडेशन समेत कई फीचर शामिल हैं. 


इस बार भी WhatsApp को लेकर नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है, जिसकी रिपोर्ट में कहा गया है कि वॉट्सऐप चैनल्स के लिए कई फीचर्स को टेस्ट किया जा रहा है. इसमें यूजर्स एक साथ कई चैनल्स को फॉलो या अनफॉलो कर सकेंगे. इसके अलावा चैनल नेविगेशन को इंप्रूव किया गया है, जिसकी वजह से यूजर्स अब किसी भी चैनल को आसानी से नेविगेट कर पाएंगे. इसके साथ ही यूजर्स चैनल लिस्ट में से आसानी से वेरिफाइड चैनल को सर्च कर पाएंगे. 


इससे पहले अपनी दूसरी रिपोर्ट में WabetaInfo ने अन्य फीचर के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि वॉट्सऐप ने चैनल अपडेट फॉर्वेडिंग फीचर अपडेट करना शुरू कर दिया है. अभी तक वॉट्सऐप चैनल में आए किसी भी अपडेट को फॉरवर्ड करने के लिए यूज़र्स को उसे सिलेक्ट करके ऊपर मौजूद बार मेन्यू से फॉरवर्ड का आइकन क्लिक करना पड़ता था, जिसमें ज्यादा वक्त लगता है इसलिए कई यूज़र्स चैनल में आने वाले अपडेट को फॉरवर्ड नहीं करते है. इसी समस्या का समाधान ढूंढते हुए वॉट्सऐप ने नया फीचर दिया है. 


कौन-कौन से फीचर्स हैं शामिल?


इस रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप चैनल के इंटरफेस को भी रीडिजाइन किया गया है. इसमें यूजर्स अब अपने पसंदीदा वॉट्सऐप चैनल को पिन भी कर सकेंगे. इसमें यूजर्स अब अपनी पंसद के हिसाब से फेवरेट चैनल्स को टॉप में पिन कर पाएंगे. वॉट्सऐप पर जो भी फीचर्स आने वाले हैं, उनमें से कुछ फॉलोअर्स के लिए होंगे तो वहीं कुछ चैनल रन वालों के लिए होंगे. एक अन्य फीचर की जानकारी देते हुए रिपोर्ट में बताया गया है कि वॉट्सऐप चैनल के लिए मैसेज फॉरवर्डिंग फीचर को भी टेस्ट किया जा रहा है. इस फीचर को कुछ बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है. 


यह भी पढ़ें:-


Phone Blast: गर्मियों में बम की तरह फट सकता है मोबाइल फोन अगर कर दी ये बड़ी गलती, ऐसे रहें सुरक्षित