WhatsApp Call Recording: कुछ समय पहले कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स (Call Recording Apps) को बैन किया गया, जिससे स्मार्टफोन यूजर्स काफी परेशान थे. यूजर्स नॉर्मल फोन कॉल्स को तो फिर भी रिकॉर्ड कर लेते थे लेकिन वॉट्सएप कॉल्स को रिकॉर्ड करना बेहद मुश्किल है. इस बात से हम मुंह नहीं फेर सकते कि आज के समय में चैटिंग और कॉलिंग के लिए वॉट्सएप (WhatsApp) का बहुत इस्तेमाल होता है. अब व्हाट्सएप पर आने वाले कुछ कॉल्स इंपोर्टेंट भी हो सकते हैं, जिन्हें रिकॉर्ड करने की जरूरत पड़े. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप व्हाट्सएप पर आने वाली कॉल्स को कैसे रिकॉर्ड कर सकते हैं? 


इस तरह करें WhatsApp पर कॉल रिकॉर्डिंग 


जानकारी के लिए बता दें कि वॉट्सएप पर कॉल को रिकॉर्ड करने का कोई आधिकारिक तरीका या फीचर उपलब्ध नहीं है. इस चैटिंग प्लेटफॉर्म पर कॉल्स को रिकॉर्ड करने के लिए आपको एक थर्ड-पार्टी ऐप का सहारा लेना पड़ेगा. वैसे तो व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए  कई ऐप्स उपलब्ध हैं किंतु आज हम आपको Call Recorder Cube ACR के बारे में बताने जा रहे हैं, इस एप (App) की सहायता से आप बहुत आसानी से कॉल्स को रिकॉर्ड कर सकते हैं. 


Call Recorder Cube ACR से कॉल रिकॉर्ड करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें


Call Recorder Cube ACR से कॉल्स को रिकॉर्ड करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा. सबसे पहले आपको इस ऐप (Call Recorder Cube ACR) को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें. जब एप आपके स्मार्टफोन में इंस्टॉल हो जाए, तो फोन की सेटिंग्स में जाकर, 'एक्सेसेबिलिटी' ऑप्शन में इस ऐप के ऐप कनेक्टर को एनेबल करें. जरूरी पर्मिशन्स देने के बाद आपको वॉट्सएप कॉल्स के ऑप्शन को ऑन करना पड़ेगा. इसके बाद आप आसानी से अपने वॉट्सएप कॉल्स को रिकॉर्ड कर पाएंगे. यदि आप चाहें तो ऑटो-रिकॉर्डिंग या फिर मैन्यूअल तरीके से भी कॉल्स रिकॉर्ड को कर सकते हैं.


OnePlus Nord 2T : OnePlus का Nord 2T स्मार्टफोन इस दिन भारत में हो सकता है लॉन्च, जानें पूरी डिटेल्स