इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने  नए आईटी नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में कंपनी ने 20 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन कर दिया है. व्हाट्सऐप को अगस्त में 420 शिकायतें मिली थी, जिस पर एक्शन लेते हुए ये अकाउंट्स बैन किए गए हैं. अपनी मंथली रिपोर्ट में व्हाट्सऐप ने यह जानकारी दी है. इससे पहले कंपनी ने भारत में 16 जून से 31 जुलाई के बीच 3,027,000 अकाउंट्स को बैन किया था. 


इतने लाख अकाउंटस किए बैन 
WhatsApp की हाल ही में जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अगस्त महीने के दौरान भारत में 20,70,000 अकाउंट्स को बैन किया गया है. वहीं इसकी पैरेंट कंपनी फेसबुक ने अगस्त महीने के दौरान नियमों के 10 उल्लंघन करने की कैटेगरी में 3.17 करोड़ कंटेंट पर एक्शन लिया. 


इतने मामलों का हुआ निपटारा
फेसबुक और व्हाट्सऐप के अलावा इंस्ट्राग्राम ने इस दौरान नौ अलग-अलग कैटेगरीज में उसके प्लेटफॉर्म पर डाले गए 22 लाख कंटेंट को रिमूव किया गया. फेसबुक की मानें तो कंपनी को एक से 31 अगस्त के बीच अपने भारतीय शिकायत तंत्र के जरिए 904 यूजर्स की रिपोर्ट मिली थी. इसमें से कंपनी द्वारा 754 मामलों को निपटारा कर दिया गया.   


ये कंटेंट हैं शामिल
जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक तीन करोड़ से ज्यादा कंटेंट में स्पैम (2.9 करोड़), वॉयलेंस (26 लाख), अडल्ट न्यूडिटी और सैक्शुअल एक्टिविटी (20 लाख), हेट स्पीच  (242,000) समेत दूसरे ऐसे मुद्दे वाले कंटेंट शामिल हैं जिनसे माहौल खराब होने की आशंका है. 


ये भी पढ़ें


New Sim: अब ये कस्टमर्स नहीं खरीद सकेंगे नया सिम, जानिए सरकार के बदले हुए नियमों के बारे में


WhatsApp ने भारतीय यूजर्स के लिए जारी किया ₹ सिंबल, अब आसान होगा पेमेंट प्रोसेस