अगर आप इंटरनेट यूज करते हैं तो वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) नाम सुना होगा. यह आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री को मास्क कर और पब्लिक वाई-फाई पर आपको सुरक्षित रख सकता है. साथ ही यह आपके IP एड्रेस और ऑनलाइन एक्टिविटी को हाइड करने के भी काम आता है इसके अलावा भी इसके कई फायदे हैं. आज हम आपको VPN यूज करने के फायदे बताने जा रहे हैं.

Continues below advertisement

प्राइवेसी और सिक्योरिटी

VPN के सबसे बड़े फायदों की बात करें तो प्राइवेसी और सिक्योरिटी है. VPN के कारण आपकी लोकेशन, IP एड्रेस और ब्राउजिंग एक्टिविटी हाइड हो जाती है, जिससे वेबसाइट, ब्राउजर और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स आदि आपको ट्रैक नहीं कर पाते. सिक्योरिटी के लिहाज से देखें तो VPN आपके इंटरनेट ट्रैफिक को एनक्रिप्ट कर देता है, जिससे आपकी पर्सनल इंफोर्मेशन और दूसरा डेटा सुरक्षित रहता है.

Continues below advertisement

तेज इंटरनेट स्पीड

अगर किसी खास वेबसाइट या खास समय पर इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाती है तो यह बैंडविड्थ थ्रोटलिंग का मामला हो सकता है. VPN इस समस्या का समाधान है. VPN आपके इंटरनेट ट्रैफिक को एनक्रिप्ट कर देता है और आपको तेज इंटरनेट स्पीड मिलने लगती है.

ब्लॉक सर्विस का भी उठाया जा सकता है फायदा

VPN आपके IP एड्रेस को चेंज कर देता है, जिससे ऐसा लगता है कि आप किसी दूसरी जगह से इंटरनेट एक्सेस कर रहे हैं. इस कारण आप किसी इलाके में ब्लॉक हुई मूवी या टीवी शोज आदि को भी एक्सेस कर सकते हैं.

सेंसरशिप से छुटकारा

अगर आप विदेशों में ट्रैवल करते हैं तो VPN और भी ज्यादा काम आ सकता है. कई देशों में सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन होता है. ऐसी जगहों पर भी आप VPN की मदद से सोशल मीडिया या दूसरी बैन की गई ऐप्स को एक्सेस कर पाएंगे.

महंगी टिकटों से छुटकारा

जब आप कोई टिकट बुक कर रहे होते हैं तो आपकी लोकेशन के आधार पर प्राइस ज्यादा हो सकते हैं. इससे बचने के लिए आप VPN का यूज करें. इससे लोकेशन बेस्ड प्राइस हाइक लागू नहीं होगा और आपको बचत करने का मौका मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें-

अजीब मुश्किल में सैमसंग! Galaxy S26 सीरीज के प्राइस डिसाइड नहीं कर पा रही है कंपनी, इस वजह से आ रहीं दिक्कतें