AC 1 to 5 Star Rating: गर्मी बढ़ने के साथ ही बाजारों में एसी की डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ गई है. बाजारों में 1 स्टार रेटिंग से 5 स्टार रेटिंग तक एसी मौजूद हैं. ऐसे में आपके मन में भी कई तरह के सवाल उठ रहे होंगे. कई लोग कहते हैं एक स्टार का एसी दो स्टार वाले एसी से ज्यादा बिजली की खपत करता है और पांच स्टार का एसी सबसे कम बिजली की खपत करता है. लेकिन क्या वाकई ऐसा है? आइए, इस बारे में विस्तार से जानते हैं. 


आपको ये जानना जरूरी है कि इन स्टार रेंटिंग का मतलब क्या होता है. दरअसल, यह एनर्जी एफिशियंसी के फॉर्मूले पर काम करता है. यह एसी में कूलिंग आउटपुट और पावर इनपुट पर तय होता है. उदाहरण के लिए एक टन का एसी 3516 वॉट हर घंटे का खपत करता है. हर एसी पर एक एनर्जी फिशियंसी रेश्यो (ईईआर) लिखा होता है. 


कैसे तय होती है रेटिंग?


हर एसी पर एनर्जी फिशियंसी रेश्यो (ईईआर) लिखा होता है. यदि किसी एसी पर 2.7 से 2.9 ईईआर लिखा होने पर वह एक स्टार रेटिंग, 2.9 से 3.09 होने पर दो स्टार, 3.1 से 3.29 होने पर तीन स्टार, 3.3 से 3.49 होने पर चार स्टार और 3.5 से ऊपर होने पर वह 5 स्टार रेटिंग का एसी होगा. 


एसी खरीदते समय इस बात का रखें ध्यान


एनर्जी फिशियंसी रेश्यो के लिए एसी की कूलिंग आउटपुट और इनपुट पावर को कैलकुलेट करना चाहिए. यह एसी खरीदते वक्त चेक की जा सकती है, जो प्लेट लिखी होती है. इसके लिए कुलिंग आउटपुट में पावर इनपुट का भाग देंगे तो रेटिंग निकल आएगा.


ऐसे निकाली जाती है रेटिंग


सभी एसी का कूलिंग आउटपुट 3516 वॉट होता है. इस आउटपुट में इनपुट का भाग देंगे. जैसे कोई एसी 1250 वॉट का इनपुट पावर ले रहा है तो 3516 में 1250 का भाग देंगे तो रिजल्ट 2.00 आ आ रहा है. इसे ईईआर की टेबल में देखेंगे तो 2.00 एक स्टार वाली रेटिंग में मिलेगा. ठीक इसी तरह सभी स्टार की रेटिंग निकाली जाती है. ध्यान देने वाली बात ये है कि एसी जितनी कम इनपुट पावर लेगा, उसकी स्टार रेटिंग उतनी ही ज्यादा होगी. इनपुट पावर से ही बिजली की खपत बढ़ती है. इसलिए ज्यादा रेटिंग वाला एसी कम खपत करता है.


ये भी पढ़ें-


Best Air Cooler Under 5,000: 5 हजार रुपये से भी कम में मिल जाएंगे ये कूलर, आपके घर और ऑफिस के लिए रहेंगे बेस्ट