Processor: अगर आप एक ज़बरदस्त स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको एक पावरफुल प्रोसेसर (Powerfull Processor) वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहिए, क्योंकि आज के दौर में फोन में कई सारे ऐप्स (Apps) चलाए जाते है. अब ऐसे में, बजट के हिसाब से एक अच्छे प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन की पहचान करने के लिए प्रोसेसर की कुछ बेसिक जानकारी होनी जरूरी है.  


Processor क्या है?


प्रोसेसर लगभग सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, कंप्यूटर, टैब में होते है. स्मार्टफोन के सभी कामकाज को कंट्रोल करने का काम प्रोसेसर ही करता है. समय के साथ प्रोसेसर पर कामकाज का लोड बढ़ता जा रहा है. ऐसे में, कंपनियों ने प्रोसेसर को अगल-अलग काम के हिसाब से कई हिस्सों में बांट दिया है. इन हिस्सों को कोर (Core) कहते हैं. जैसे ऑक्टा-कोर, हेक्सा-कोर (Octa-core, Hexa-core). ऐसा माना जाता है कि जिस स्मार्टफोन में ज्यादा कोर होते हैं, वो स्मार्टफोन कामकाज में उतना ही बेहतर होता है.


CPU क्या है?


प्रोसेसर को टेक्निकल टर्म में सीपीयू यानी सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit) कहा जाता है. मौजूदा वक्त में फोन में सीपीयू (CPU) के साथ ही जीपीयू (GPU) भी जरूरी हो गया है. 


GPU क्या है?


जीपीयू को ग्रॉफिक्स प्रोसेसर यूनिट (Graphics Processor Unit) कहते हैं. जीपीयू का काम फोन में ग्रॉफिक्स के सारे कामकाज को संभालना है. इस वक्त स्मार्टफोन में एचडी, फुल एचडी और 4k के साथ ही 8k वीडियो की सुविधा दी जा रही हैं. साथ ही गेमिंग में भारी ग्रॉफिक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में ग्राफिक्स के कामकाज को देखने का काम जीपीयू का है, जो हाई ग्राफिक्स वाले वीडियो और गेमिंग को रन करने में सहायक है, इससे गेमिंग और वीडियो देखने के दौरान फ्रेम ड्रॉप कम होता है और हीटिंग का इश्यू नहीं आता है. यह भी जरूरी है कि हमेशा ऐसा स्मार्टफोन खरीदें, जिसमें जीपीयू सपोर्ट दिया हो. लेटेस्ट जीपीयू दिया है, तो ज्यादा बेहतर रहेगा.


Instagram Reels को ऐसे करें डाउनलोड, जानें स्टेप बॉय स्टेप