डिजिटल युग में कई तरीके हैं जिनके जरिए कैशलैस पेमेंट किया जा सकता है. डेबिट, क्रेडिट और यूपीआई से पेमेंट करना काफी आम हो गया है. लेकिन एक और ऐसी पेमेंट सर्विस है, जिसकी मदद से आसानी से आप भुगतान कर सकते हैं और ये है एनएफसी पेमेंट सर्विस. जिसके बारे में बहुत ज्यादा लोग शायद नहीं जानते हैं कि ये क्या है और ये कैसे काम करता है. आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं. 


क्या है NFC और कैसे करता है काम
NFC का मतलब है नियर फील्ड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी. इसमें इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडियो फील्ड के जरिए डेटा ट्रांसफर किया जाता है. इस टेक्नोलॉजी में दो NFC डिवाइस एक दूसरे के करीब लाकर डेटा ट्रांसफर या फिर पेमेंट किया जा सकता है. NFC पेमेंट के लिए दो डिवाइसेज को कम से कम एक दूसरे के 3-4 इंच करीब लाना होता है.


नहीं है ब्लूटूथ की जरूरत
NFC पेमेंट में दोनों NFC डिवाइस बिजली या बैटरी पर काम करते हों ये जरूरी नहीं है. NFC के जरिए दो डिवाइस के बीच पेमेंट डिटेल्स के अलावा डेटा जैसे वीडियो, कॉन्टैक्ट और फोटो को भी ट्रांसफर किया जा सकता है. खास बात ये है कि इसके लिए ब्लूटूथ की भी जरूरत नहीं है.


NFC से इस तरह करें पेमेंट
यूजर्स को NFC वाले स्मार्टफोन से पेमेंट करने के लिए पहले NFC वाले पेमेंट ऐप और बैंक कार्ड की जरूरत पड़ेगी. आईफोन समेत लेटेस्ट स्मार्टफोन्स NFC के जरिए पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए Apple Pay में अपनी बैंक के कार्ड की डीटेल ऐड करनी होगी. ऐसा ही सैमसंग के साथ भी किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें


फेक और असली Website में ऐसे पता चलेगा अंतर, Google के इस फीचर का करें इस्तेमाल


जानिए क्या है Xiaomi की चार्जिंग टेक्नोलॉजी, जिससे सिर्फ 10 मिनट में फुल चार्ज होगा फोन