Hide Your Whatsapp Chat : व्हाट्सएप पर अपने पार्टनर से बात करते हुए अक्सर एक डर मन में रहता है कि कहीं कोई चैट न पढ़ ले. ऐसे में या तो लोग चैट डिलीट कर देते हैं या पासवर्ड लगा देते हैं. यहां हम आपको ऐसे धुआंधार ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आपको न तो चैट डिलीट करनी पड़ेगी और न ही मोबाइल छुपाना पड़ेगा. इस ट्रिक का इस्तेमाल करके आप दोबारा अपनी चैट्स को पढ़ भी सकते हैं और वहीं से दोबारा चैट शुरू भी कर सकते हैं. हम ये ट्रिक एंड्रॉयड और आईफोन दोनो यूजर्स के लिए बता रहे हैं.


iPhone यूजर्स के लिए ट्रिक


iPhone यूजर्स को अपनी पर्सनल चैट छुपाने के लिए WhatsApp Chats क्लिक करना है. उसके बाद जिस भी चैट को हाइड करना चाहते हैं, उसको स्वाइप करना है. ऑप्शन खुलेंगे और आपको आर्काइव का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करते ही आपकी चैट छुप जाएगी.


एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ट्रिक


एंड्रॉयड यूजर्स अब बिना किसी थर्ड पार्टी एप के अपनी चैट को छुपा सकते हैं. इस ट्रिक से चैट छुपाने के बाद कोई भी आपका फोन देख रहा हो, तो उसको सीक्रेट चैट का पता नहीं चलेगा. अपनी पर्सनल चैट को हाइड करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें



  • सबसे पहले वॉट्सएप चैट पर जाएं

  • जिस भी चैट को आप हाइड करना चाहते हैं, उस पर कुछ देर के लिए क्लिक करें. 

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने ऑप्शंस खुल जाएंगे. उसके बाद आपको ऊपर आर्काइव का ऑप्शन आ दिखाई देगा.

  • आर्काइव पर क्लिक करते ही चैट हाइड हो जाएगी.


हाइड होने के बाद कहां जाएगी चैट


जैसे ही आप चैट को आर्काइव करेंगे, तो चैट व्हाट्सएप में सबसे नीचे चली जाएगी. अब कोई भी आपका WhatsApp खोलेगा तो उसको ऊपर पर्सनल चैट नहीं दिखाई देगी. अब बातों को जारी रखने के लिए आप सबसे नीचे जा सकते हैं और चैट दोबारा शुरू कर सकते हैं. साथ ही, आप चाहे तो चैट को आर्काइव से बाहर भी निकाल सकते हैं.


 


Poco C40 Launch : Poco ने लॉन्च किया 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन


Hyundai Venue Facelift: 6 एयरबैग की सेफ्टी के साथ आ रही हुंडई की ये कार, यहां जाने कीमत और फीचर्स