Reliance Jio और Airtel के बाद टेलीकॉम ऑपरेटर Vodafone Idea ने अब 30 और 31 दिन की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान पेश किए हैं. ट्राई द्वारा टेलीकॉम ऑपरेटरों को कम से कम एक प्रीपेड प्लान जिसकी वैधता 30 और 31 दिनों की हो, शामिल करने के लिए कहने के महीनों बाद नया डिवेलपमेंट आया है. जो प्लान उसी तारीख को रिन्यू होते हैं उन्हें कैलेंडर मंथ वैलिडिटी प्लान कहा जाता है. यदि आप कैलेंडर माह प्रीपेड प्लान चुनते हैं, तो आपको फिर अपना रिचार्ज अगले महीने की उसी तारीख को करना होगा. 


वोडाफोन का 327 रुपये का प्रीपेड प्लान 30 दिन की वैधता के साथ आता है. यह रोजाना 100 एसएमएस के साथ कुल 25GB प्रदान करता है.  इसके साथ ही, प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और वीआई मूवीज और टीवी सब्सक्रिप्शन का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है, यह डेली डेटा लाभ प्रदान नहीं करता है. सब्सक्राइबर्स को कुल 25GB डेटा मिलेगा, जो एक महीने के लिए पर्याप्त होना चाहिए, लेकिन यदि आप एक हैवी यूजर हैं, तो हो सकता है कि आप उन प्रीपेड प्लान का चयन करना चाहें जो डेली डेटा बेनिफिट के साथ आते हों.


इसी तरह, वोडाफोन द्वारा पेश किया गया 337 रुपये का प्रीपेड प्लान 31 दिन की वैधता के साथ आता है. प्रीपेड प्लान में रोजाना 100 एसएमएस के साथ 28GB तक का कुल डेटा मिलता है. इसके साथ ही, प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और वीआई मूवीज और टीवी का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है. यह प्रीपेड प्लान रोजाना डेली डेटा बेनिफिट्स के साथ नहीं आता है.


जियो का 259 रुपये का प्लान एक महीने की वैधता के साथ आत रहा है. इसमें रोजाना 1.5 जीबी डेटा दिया जा रहा है. साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100SMS दिए जा रहे हैं. इसमें जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है.


एयरटेल के 319 रुपये के प्लान में रोजाना 2जीबी डेटा दिया जा रहा है. इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS दिए जा रहे हैं. इसके साथ अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन के फ्री ट्रायल का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: Google Android 13 के साथ सिम कार्ड की 'दिक्कत' को कैसे कर सकता है दूर


यह भी पढ़ें: 5 कैमरों के साथ सैमसंग ने लॉन्च किया अपना ये धांसू स्मार्टफोन, इतनी रखी है कीमत, जानिए कब खरीद पाएंगे