84 Days Recharge: एयरटेल और वोडाफोन बीते महीने अपने रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ा चुकी हैं. ऐसे में कई ग्राहकों को अपने लिए सही प्लान चुनने में मुश्किल हो रही है. अगर आप 84 दिन के लिए भरपूर डेटा वाला प्लान ढूंढ रहे हैं, तो यहां हम आपको एक ऐसा ही प्रीपेड प्लान बताएंगे. वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल दोनों के पास एक ऐसा प्लान है, जिसमें 10 रुपये रोज में 2GB डेटा मिलेगा. प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है. 

Vodafone Idea Rs 839 Plansकंपनी का यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी (Vodafone Idea 84 days plan) के साथ आता है. इसमें रोज 2 जीबी डेटा दिया जा रहा है. यानी आपको 168 जीबी डेटा मिलेगा. इस तरह आप 10 रुपये के खर्च में रोज 2 जीबी डेटा पा सकते हैं. इतना ही नहीं, प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस भी पा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Jio vs Airtel vs Vi: रोज 2.5GB डेटा और कॉलिंग, किस कंपनी के प्लान में है आपका फायदा?

Airtel Rs 839 Plansएयरटेल का प्लान (Airtel 84 days plan) भी वोडाफोन-आइडिया की ही तरह है. इसके 839 रुपये के प्लान में आपको 84 दिनों के लिए रोज 2 जीबी डेटा (कुल 168 जीबी डेटा) दिया जाएगा. यानी 10 रुपये में 2 जीबी प्रतिदिन. इसके अलावा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस दिए जाएंगे. 

ये भी पढ़ें: Reliance Jio का धमाका! वापस आ गया 499 रुपये वाला प्लान, जमकर मिलेगा डेटा-कॉलिंग

साथ में मिलते हैं ये फायदेअतिरिक्त बेनिफिट्स की बात करें तो, वोडाफोन-आइडिया के प्लान में बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स के साथ Vi Movies & TV Classic का मुफ्त एक्सेस दिया जा रहा है. वहीं, एयरटेल प्लान में आपको एयरटेल एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स मिलेंगे, जिसमें एमेजॉन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन, विंक म्यूजिक, फास्टैग कैशबैक, शॉ अकादमी, एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम और का मुफ्त सब्सक्रिप्शन शामिल है.