2.5GB Daily Data Plans: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने हाल ही में अपना नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया, जिसकी कीमत 2,999 रुपये है. जियो के इस प्रीपेड प्लान की कीमत 2999 रुपये है. इसमें ग्राहकों को रोज 2.5 जीबी डेटा मिलता है. जियो की तरह एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया भी रोज 2.5 जीबी डेटा वाले कुछ प्रीपेड प्लान ऑफर करते हैं. यहां हम तीनों ही कंपनियों के इन प्लान्स की तुलना करेंगे, ताकि आप जान सके कि किस प्लान में ज्यादा फायदा है.


Reliance Jio 2.5GB Per Day Plan
रिलायंस जियो के रोज 2.5 जीबी डेटा वाले प्लान की कीमत 2999 रुपये है. प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस तरह कुल डेटा 912.5 जीबी बन जाता है. प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 SMS और जियो एप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है. 


ये भी पढ़ें: Reliance Jio का धमाका! वापस आ गया 499 रुपये वाला प्लान, जमकर मिलेगा डेटा-कॉलिंग


Vodafone Idea 2.5GB Per Day Plan
वोडाफोन आइडिया के पास 409 रुपये का प्लान है, जिसमें रोज 2.5 जीबी डेटा मिलता है. लेकिन इस प्लान में सिर्फ 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. इस तरह आपको सिर्फ 70 जीबी डेटा मिल पाता है. इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS की सुविधा है. इसके अलावा, Vi Movies & TV का मुफ्त एक्सेस, बिंज ऑल नॉइट, और वीकेंड डेटा रोलओवर जैसी सुविधाएं भी हैं. 


ये भी पढ़ें: 106 रुपये में 84 दिन की वैलिडिटी, इस प्लान के आगे Jio-Airtel सब फेल


Airtel 2.5GB Per Day Plan
एयरटेल के रोज 2.5 जीबी डेटा वाले प्लान की कीमत 449 रुपये है. यह काफी हद तक Vi के प्लान जैसा ही है. इसमें भी ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS दिए जाते हैं. यूजर्स को एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स का एक्सेस मिलेगा. जिसमें फ्री एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम, फास्टैग कैशबैक, शॉ एकेडमी, विंक म्यूजिक, अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का एक महीने के लिए फ्री ट्रायल शामिल है.


किस प्लान में है फायदा?
देखा जाए तो महीने भर के हिसाब से रिलायंस जियो का प्लान आपको इन सबमें सबसे ज्यादा किफायती पड़ेगा. हालांकि बहुत से लोग इतनी बड़ी रकम एक साथ खर्च नहीं करना चाहते. जो लोग कम वैलिडिटी के लिए 2.5 जीबी डेटा का प्लान चाहते हैं, वह वोडाफोन-आइडिया भी चुन सकते हैं.