दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Vodafone-Idea ग्राहकों को अलग-अलग कीमत वाले ढेरों रिचार्ज पेश करती हैं. हालांकि कंपनी के कुछ प्लान ऐसे भी हैं, जो लगभग एक जैसी कीमत वाले हैं. आज यहां हम आपके लिए ऐसे ही दो प्लान की तुलना करने वाले हैं. इनमें से एक प्लान ऐसा है कि आप 2 रुपये ज्यादा देकर 26 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी पा सकते हैं. 

Vi 327 Prepaid Planवोडाफोन आइडिया का 327 रुपये का प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ आता है. इसमें 30 दिनों के लिए 25 जीबी डेटा दिया जाता है. इसके साथ ही आपको 100 SMS प्रतिदिन भी दिए जाते हैं. इसके अलावा प्लान में Vi Movies & TV Classic का मुफ्त एक्सेस भी दिया जाता है. 

Vi 329 Prepaid Planदूसरा प्लान 329 रुपये का है. इस प्लान में आपको डेटा तो कम मिलता है, लेकिन वैलिडिटी ज्यादा है. 329 रुपये का रिचार्ज कुल 4 जीबी डेटा और 56 दिन की वैलिडिटी ऑफर करता है. इसमें कुल 600 SMS और Vi Movies & TV Basic का मुफ्त एक्सेस मिलता है. 

2 रुपये में 26 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटीअगर हम दोनों प्लान्स की तुलना करें तो 329 रुपये का प्लान 2 रुपये ज्यादा का है, लेकिन इसमें 26 दिनों की वैलिडिटी अतिरिक्त मिल रही है. हालांकि, 327 रुपये का प्लान उन लोगों के लिए ज्यादा बेहतर है जो डेटा ज्यादा चाहते हैं. 

यह भी पढ़ें:

Jio vs Airtel vs Vi: 56 दिनों के लिए रोज़ 1.5GB डेटा, किस कंपनी का प्लान है बेस्ट

यह भी पढ़ें: Smartphone की स्टोरेज हो गई फुल? ऐसे होगी झटपट खाली, चलने लगेगा मलाई की तरह