Vivo x Fold 2: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो दो नए स्मार्टफोन Vivo x Fold 2 और Vivo x Flip को भारत में आने वाले समय में लॉन्च कर सकती है. फिलहाल वीवो एक्स फोल्ड 2 को कंपनी चाइना में लॉन्च करने वाली है. इस बीच लॉन्च से पहले इस फोल्डेबल फोन की वीडियो इंटरनेट पर लीक हुई है. दरअसल, चाइना के माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक चाइनीज ब्लॉगर GizmoChina ने ये वीडियो पोस्ट की है. इस वीडियो के आधार पर जो स्पेसिफिकेशन और डिजाइन मोबाइल फोन के पता लगे हैं वो हम आपको बताने जा रहे हैं.


लीक वीडियो के अनुसार, Vivo x Fold 2 फोन रेड कलर के ब्लैक पैनल और डुएल टोन लुक में देखने को मिल सकता है. मोबाइल फोन में आपको राउंड कैमरा मॉड्यूल मिलेगा और पीछे वीवो की ब्रांडिंग होगी. मोबाइल में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप एक एलईडी फ्लैश के साथ मिलेगा. फ्रंट में आपको पंच होल डिस्पले और कर्व्ड एज मिलेंगे. स्मार्टफोन में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन राइट साइड में ही देखने को मिल सकते हैं. स्मार्टफोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा जो मोबाइल फोन के फ्रंट और अंदर दोनों में देखने को मिलेगा. 


Vivo x Fold 2 के स्पेक्स 


स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये मोबाइल फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 चिपसेट के साथ आ सकता है जो सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज में भी देखने को मिला था. मोबाइल फोन 50 मेगापिक्सल के सोनी IMX866 प्राइमरी कैमरा के साथ आ सकता है. इसमें आपको 4800 एमएएच की बैटरी 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है. ध्यान दें, आधिकारिक तौर पर विवो के फोल्डेबल फोन की जानकारी सामने नहीं आई है. सटीक जानकारी के लिए अभी और इंतजार करना होगा. 


वनप्लस लॉन्च करेगा अफोर्डेबल फोन


कल भारत में शाम 7:30 बजे वनप्लस CE लाइट सीरीज के तहत अपना अफॉर्डेबल फोन Oneplus Nord CE Lite 3 को लॉन्च करने वाला है. मोबाइल फोन में आपको 6.7 इंच की डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी. फोन 8GB रैम के साथ आएगा जिसे आप 16GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें आपको 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट, 5000 एमएएच की बैटरी 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी. 


यह भी पढ़ें


सिर्फ एक दिन में इस ऐप को 2.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया डाउनलोड, व्यूअरशिप में YouTube को भी किया फेल