IPL Expensive Players Performances: आईपीएल 2023 में अबतक पांच मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन मुकाबले में इस ग्रैंड लीग के सबसे महंगे प्लेयर्स भी एक्शन में नजर आ चुके हैं. वहीं अपनी-अपनी टीमों के लिए उतरे यह महंगे प्लेयर्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. बात सैम कुर्रन की हो, बेन स्टोक्स की या कैमरूम ग्रीन की. सभी सितारे पहले मुकाबले में बल्ले और गेंद दोनों डिपार्टमेंट में बुरी तरह से नाकाम होते नजर आएं. ऐसे में आज हम आपको आईपीएल 2023 के उन प्लेयर्स के परफॉर्मेंस के बारे में बताएंगे जो काफी महंगे दाम पर टीमों द्वारा खरीदे गए हैं.

Continues below advertisement

सैम कुर्रन

पंजाब किंग्स के बाएं हाथ के आलराउंडर सैम कुर्रन को सबसे महंगा 18.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. वहीं उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने केकेआर के खिलाफ पहले मैच में 17 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 26 रन बनाए. वहीं उन्होंने गेंदबाजी में 4 ओवर के स्पेल में 38 रन देते हुए 1 विकेट ले पाए.

Continues below advertisement

कैमरून ग्रीन

मुंबई इंडियंस के स्टार आलराउंडर कैमरून ग्रीन पहले मुकाबले में बेबस नजर आएं. पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ ग्रीन बल्ले से सिर्फ 5 रन बना सकें. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 2 ओवर में 30 रन लुटा दिए.

बेन स्टोक्स

चेन्नई के अगले कप्तान माने जा रहे स्टोक्स भी पहले मैच में पूरी तरह से फेल नजर आएं. पहले मैच में वह सिर्फ 7 रन बना सकें. वहीं घुटने की चोट के कारण वह बॉलिंग नहीं कर सकें.

हैरी ब्रुक

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए पहले मैच में पूरी तरह से फेल नजर आएं. राजस्थान के खिलाफ बैटिंग करने आए ब्रुक ने 21 गेंदों में सिर्फ 13 रन बनाएं.

केएल राहुल

केएल राहुल को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि पहले मैच में राहुल बल्ले से पूरी तरह से फेल नजर आएं. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ पहले मैच में सिर्फ 8 रन बनाएं.