PhonePe : यह खबर तो बहुत पहले ही आ गई थी कि अब UPI को विदेश में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. इस प्रोजेक्ट पर काम चालू था. अब PhonePe विदेश में UPI पेमेंट की सुविधा देने वाला पहला फिनटेक ऐप बन चुका है. PhonePe एप ने अपने पेमेंट एप के जरिए 'UPI अंतर्राष्ट्रीय' पेमेंट की सुविधा की घोषणा की है. इसका सीधा सा मतलब यही है कि भारतीय यूजर्स अब आसानी से विदेश में अपने स्मार्टफोन के जरिए पेमेंट कर सकेंगे. अब हम भारतीयों को दूसरे देशों में पेमेंट के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ेगा. अभी तक कोई अन्य पेमेंट ऐप जैसे पेटीएम विदेशी व्यापारियों को यूपीआई भुगतान की अनुमति नहीं देते हैं. ऐसे में, PhonePe का यह कदम कई लोगों के लिए काफी रहतभरा है. आइए खबर में डिटेल पढ़ते हैं. 
 
PhonePe ने इन देशों में बढ़ाया UPI सपोर्ट 
PhonePe का नया अपडेट यूजर्स को तुरंत UPI का इस्तेमाल करके विदेशी व्यापारियों को पेमेंट करने की सुविधा देगा. इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेमेंट करना सुविधाजनक हो जाएगा. PhonePe ने UAE, सिंगापुर, मॉरीशस, नेपाल और भूटान के साथ उन देशों में अपना UPI सपोर्ट बढ़ाया है जिनके पास स्थानीय QR कोड की सुविधा है. PhonePe की इस सुविधा से यूजर्स सीधे अपने भारतीय बैंक से विदेशी मुद्रा में पेमेंट कर सकेंगे. ठीक वैसे ही जैसे जैसे आप अंतरराष्ट्रीय डेबिट कार्ड के साथ करते हैं. 
 
भारतीय पहले कैसे करते थे पेमेंट?
PhonePe ने UPI International को पेश कर दिया है. अब हम अपने भारत के बैंक अकाउंट से सीधे ही विदेश में पेमेंट कर पाएंगे. सवाल है कि इससे पहले भारतीय कैसे विदेश में पेमेंट किया करते हैं? दरअसल, इस सुविधा के आने से पहले या अभी तक भारतीयों को अंतरराष्ट्रीय स्टोरों पर पेमेंट करने के लिए विदेशी मुद्रा का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा, कुछ लोग अपने क्रेडिट या विदेशी मुद्रा कार्ड का इस्तेमाल भी करते हैं. 
 
UPI से जुड़ी यह सुविधा अभी ऊपर बताए गए देशों तक सीमित है. हालांकि भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) और इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) ने भविष्य में इस सुविधा को और अधिक देशों में विस्तारित करने का प्लान बनाया है. इससे भारतीयों को ट्रैवल के दौरान भुगतान करना आसान लगेगा.


यह भी पढ़ें - Valentines Day पर अपने पार्टनर को गिफ्ट करने के लिए खरीदें ये गैजेट्स, कीमत है 10,000 से कम