ऐप बेस्ड कैब बुकिंग की सुविधा प्रदान करने वाली कंपनी उबर अब अपने ग्राहकों को हॉट एयर बैलून राइड बुक करने की भी सुविधा दे रही है. हालांकि ये सर्विस भारत के लिए नहीं है. फिलहाल कंपनी तुर्की के लोगों को इसकी सुविधा दे रही है और अब लोग ऐप के माध्यम से जल्द हॉट एयर बैलून राइड बुक कर पाएंगे. उबर तुर्की के कप्पाडोसिया में लोगों को ये राइड बुक करने का मौका देगा. कप्पाडोसिया अपनी अनूठी चट्टान संरचनाओं और बैलून राइड के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है.

  


कितना है चार्ज?


ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने ऐप के जरिए हर यूजर से 159 डॉलर डेढ़ घंटे की राइड के लिए चार्ज करेगी. यानि करीब 13,200 रुपये 1.5 घंटे की राइड के लिए चार्ज किए जाएंगे. तुर्की का कप्पाडोसिया रीजन अपने दसवीं सदी के गुफा, पुरानी चर्चों आदि के लिए मशहूर है. ये रीजन टॉप टूरिस्ट अट्रैक्शन में से एक है और 2022 में कुल 44.6 मिलियन विजिटर में से 10% लोग इस रीजन में घूमने आए थे. 


टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी हॉट एयर बैलून राइड को उसी दिन से शुरू करेगी जब तुर्की अपने 100वें साल को सेलिब्रेट करेगा. बता दें, तुर्की गणराज्य की स्थापना 29 अक्टूबर, 1923 को हुई थी. उबर इस मौके पर पहले 100 ग्राहकों को फ्री में बैलून राइड का लाभ भी देगी. ऐप के माध्यम से बैलून राइड का मजा लेने के लिए यूजर्स को 12 घंटे पहले बुकिंग करनी होगी. 


उबर ने कहा कि तुर्की राइड-हेलिंग सेवा के लिए सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है. पिछले साल ऐप का उपयोग करके की गई यात्राओं की संख्या में 50% से अधिक की वृद्धि हुई है और तुर्की शहरों में 30,000 से अधिक सक्रिय टैक्सी ड्राइवर मौजद हैं.


यह भी पढें:


Samsung Galaxy Tab A9 vs Galaxy Tab A9+ : दोनों टैबलेट में आपके लिए कौन सा बेस्ट, जानिए यहां