Samsung Galaxy Tab A9 vs Galaxy Tab A9+ : सैमसंग ने ऑफिशियली इंडिया में अपनी Galaxy Tab A9 सीरीज के दो एंड्रॉयड टैबलेट लॉन्च कर दिए है. दोनों ही टैबलेट में सैमसंग ने WQXGA डिस्प्ले और एंड्रॉयड 13 OS दिया है. साथ ही इन दोनों ही टेबलेट में 8 MP का रियर कैमरा और 15W का एडाप्टिंग फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है.

Samsung Galaxy Tab A9 टैबलेट में 8.7 इंच की WQXGA डिस्प्ले 1340x800 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 60HZ का रिफ्रेश रेट दिया है. साथ ही Galaxy Tab A9+ टैबलेट में 11 bap dh WQXGA डिस्प्ले 90HZ रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले दी है. Galaxy Tab A9 टैबलेट में मीडियाटेक हेलियो G99 चिपसेट और Galaxy Tab A9+ में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया है. ये दोनों ही टैबलेट दो कॉन्फिग्रेशन 4GB रैम 64GB स्टोरेज और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के ऑप्शन में पेश किए गए हैं. वहीं यूजर्स माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इनकी स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं. 

इन दोनों टैबलेट की बैटरी की बात करें तो Samsung Galaxy Tab A9 में 5100mAh की बैटरी दी गई है, जबकि Samsung Galaxy Tab A9+ में 7,040mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है. अगर आप इन दोनों टैबलेट के बारे में से किसी एक को खरीदना चाहते हैं, तो इनके अंतर हम आपको यहां बता रहे हैं.

 

स्पेसिफिकेशन सैमसंग Galaxy Tab A9 सैमसंग Galaxy Tab A9+
डिस्प्ले 8.7" WQXGA LCD, 60Hz 11" WQXGA LCD, 90Hz
रेजोल्यूशन 800 x 1340 pixels 1920 x 1200 pixels
प्रोसेसर MediaTek Helio G99 (6nm) Snapdragon 695 (8nm)
रैम 4GB / 8GB 4GB / 8GB
स्टोरेज 64GB / 128GB 64GB / 128GB
सिम सपोर्ट Dual SIM (nano + eSIM) in 4G or 5G model only Dual SIM (nano + eSIM) in 4G or 5G model only
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 with OneUI 5.1.1 Android 13 with OneUI 5.1.1
रियल कैमरा 8MP 8MP
फ्रंट कैमरा 2MP 2MP
स्पीकर Dual Speakers (AKG-tuned) Quad Speakers (AKG-tuned) with Dolby Atmos
बैटरी 5,100mAh 7,040mAh

Samsung Galaxy Tab A9 vs Galaxy Tab A9+ की प्राइस 

Galaxy Tab A9 टैबलेट के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की प्राइस 12,999 रुपये है और Galaxy Tab A9+ के 4GB+64GB वेरिएंट की प्राइस 18,999 रुपये है. इन दोनों ही टैबलेट पर आपको 3000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. साथ ही ये दोनों टैबलेट ग्रेफाइड, सिल्वर और नेवी कलर ऑप्शन में लॉन्च हुए हैं.

यह भी पढ़ें : 

8GB वेरिएंट में भी आ गया ये बजट स्मार्टफोन, मिलती है 5000mAh की बैटरी और 128GB की स्टोरेज