अगर आप उबर (Uber) ऐप यूज करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. जल्द ही आपको इस ऐप पर एक नया और कमाल का फीचर मिलेगा. इससे आप किसी कॉन्सर्ट का टिकट, अच्छे रेस्टोरेंट औऱ फेमस डेस्टिनेंशन का टिकट (Ticket) भी बुक कर सकेंगे. दरअसल, उबर अपने प्लेटफॉर्म पर जल्द ही ‘एक्सप्लोर’ (Uber Explore) नाम का एक प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगी. फिलहाल यह सर्विस अमेरिका के 14 देशों में शुरू की गई है.


इस फीचर में क्या होगा खास


रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर के तहत आपको ऐप (Uber App) में ही अच्छे रेस्टोरेंट के नाम दिखेंगे. आपके आसपास आर्ट और कल्चर में क्या खास है और होने वाला है का विकल्प भी दिखेगा.  नाइटलाइफ, म्यूजिक और अन्य शो से जुड़ी जानकारी भी मिलेगी. आपको अच्छी जगह भी रिकमेंड की जाएगी.


इस तरह कर सकते हैं यूज


रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने एक्सप्लोर नाम का यह फीचर ऐप में जोड़ा है. आप जब इस पर क्लिक करते हैं तो आपको ऊपर बताए गए सभी ऑप्शन दिखेंगे. अब अगर आपको कोई रेस्टोरेंट बुक करना है तो क्लिक करके आगे बढ़ें. अब आपसे रेस्टोरेंट, टाइम स्लॉट चुनने को कहा जाएगा. इसे फाइनल करते ही आपकी बुकिंग हो जाएगी. इसी तरह आप म्यूजिक कॉन्सर्ट और किसी दूसरे शो की भी बुकिंग कर पाएंगे. कंपनी का कहना है कि वह जल्द ही इस फीचर को भाकी शहरों में भी लॉन्च करेगी. कंपनी बहुत जल्द इस सेवा को दूसरे शहरों में भी लाने वाली है.


डिस्काउंट भी मिलेगा


कंपनी ने अभी अमेरिका में यह सेवा शुरू की है और वहां पर इसके तहत ग्राहकों को 15 पर्सेंट तक डिस्काउंट देने की बात कही है. इंडिया में लॉन्च होने पर भी लोगों को इसके तहत डिस्काउंट जरूर मिलने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें


आपकी मर्जी के बिना कई भी नहीं कर सकेगा आपके फेसबुक पोस्ट पर कमेंट, बस अपनाएं ये ट्रिक


व्हाट्सऐप पर भूलकर भी न करें ये 2 गलतियां, नहीं तो अपने ही हाथों लीक करा बैठेंगे अपनी ही चैट