रूस और यूक्रेन की बीच जंग जारी है. दोनों ही तरफ से गोला-बारूद का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है. कई आम लोग भी इस जंग में अपनी जान गवा चुके हैं. तो कई लोग देश छोड़कर चले भी गए हैं. कुछ नागरिक अभी भी सैनिकों के साथ देश को बचाने में लगे हुए हैं. रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के माहौल में कई तरह के वीडियो सामने आए हैं. लेकिन यूक्रेनियन लोगों का एक वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. वीडियो में यूक्रेन के कुछ लोग एक रूसी लड़ाकू टैंक को चलाते हुए नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि उनके चेहरों पर जंग जीतने वाली खुशी नजर आ रही है. 


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कुछ दिनों पहले एक वीडियो शेयर किया गया था. वीडियो में यूक्रेन के लोगों का एक समूह रूसी टैंक को चलता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग टैंक पर तो कुछ टैंक के अंदर बैठे हुए हैं. सभी एक दूसरे से चीयर करते हुए और जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में ‘वी डिड इट’ (हमने कर दिखाया) और ‘ग्लोरी टू यूक्रेन’ (यूक्रेन की जय) के नारे भी लग रहे हैं. 


यहां देखिए पूरा वीडियो: 






मीडिया में मौजूद रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ सेकेंड का ये वीडियो यूक्रेन के एक समूह का है, जो खार्किव के एक बर्फीले मैदान में T-80BVM बख़्तरबंद युद्धक टैंक दौड़ा रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन मिला है. अभी तक 1.5 लाख से ज्यादा लोग वीडियो को देख चुके हैं. वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. साथ ही लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. 


ये भी पढ़ें:


बच्चे ने लैंडस्लाइड में खोया अपना घर, फायर फाइटर ने डांस कर खुश करने की कोशिश की


मतदान केंद्र पर बुजुर्ग महिला की मदद करता दिखा यूपी पुलिस का सिपाही, वायरल हुआ वीडियो